Reliance Jio 2GB Free Data, Jio Offer: टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो फिर से अपने यूजर्स को फ्री में डेटा प्रदान कर रही है। रिलायंस जियो (Jio Free Data) अपने चुनिंदा ग्राहकों को हर रोज 2GB हाई-स्पीड डेटा दे रही है वो भी 5 दिनों की वैलिडिटी के साथ। ऐसा पहली बार नहीं है जब Jio अपने यूजर्स को फ्री डेटा मुहैया करा रही है, याद करा दें कि इससे पहले अप्रैल में भी फ्री डेटा दिया जा रहा था लेकिन तब वैलिडिटी केवल 4 दिनों के लिए थी।

OnlyTech की रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो का यह ऑफर रेंडमली किसी भी यूज़र को दिया जा रहा है, फ्री डेटा देने के लिए फिलहाल कोई पैटर्न नहीं है कि डेटा किसे मिलेगा और किसे नहीं।

एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है कि ये 2GB डेटा आपके मौजूदा डेटा कोटा से अलग है। इसका मतलब आपको मौजूदा डेटा प्लान के साथ प्रतिदिन अतिरिक्त 2 जीबी डेली डेटा मिलेगा।

ऑनलीटेक के मुताबिक, कई जियो यूजर्स ने दावा किया है कि उनके अकाउंट में फ्री में 2 जीबी डेटा क्रेडिट किया गया है। जैसा कि हमने आपको बताया कि फिलहाल फ्री डेटा चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है तो ऐसे में आपको फ्री डेटा मिला है या नहीं, आप कैसे इस बात को चेक कर सकते हैं आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं।

Jio Data Pack Free: ऐसे करें चेक

1) आप भी अगर इस विषय में जानकारी चाहते हैं कि आपको भी हर रोज 2GB फ्री हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है या नहीं तो इसके लिए आपको सबसे पहले फोन में माय जियो एप को खोलना होगा।
2) फोन में माय जियो एप खोलने के बाद बायीं तरफ दिख रहे तीन डॉट मैन्यू पर क्लिक कर माय प्लान्स (My Plans) सेक्शन पर क्लिक करें। अगर तो आपको अतिरिक्त 2 जीबी डेटा मिला होगा तो यह Jio Data Pack के अंतर्गत नज़र आएगा।

COVID-19 India Tracker Live: Corona का कहर जारी, ऐसे पाएं मरीजों की आधिकारिक जानकारी

बाबा रामदेव ने चीनी ऐप को मोबाइल से डिलीट करने को बताया राष्‍ट्रसेवा, लोग करने लगे ट्रोल