Reliance Jio Recharge, Vodafone Recharge Plan, Airtel Recharge Plans: कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के कारण देशभर में लॉकडाउन लागू है, ऐसे में लोग घर पर हैं। आप भी अगर अपने लिए 1.5GB डेटा प्रतिदिन वाले प्रीपेड प्लान्स की तलाश में हैं तो हम आज आपको इसी विषय में जानकारी देंगे। बता दें कि इनमें से कुछ प्लान्स के साथ कंपनी डबल डेटा भी ऑफर कर रही है, जानें प्लान्स की कीमत, बेनिफिट्स और वैलिडिटी।
Reliance Jio 1.5GB Per Day Plans
रिलायंस जियो के पास यूजर्स के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले चार प्लान्स मौजूद हैं। इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत 199 रुपये से शुरू होती है, आइए जानते हैं बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में।
Reliance Jio 199 Plan Details
रिलायंस जियो के 199 रुपये वाले प्लान के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बता दें कि यह प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा प्रदान करता है, इसका मतलब यह प्लान कुल 42GB डेटा के साथ आता है।
जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग, वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 1000 मिनट्स मिलते हैं। प्लान के साथ हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
Jio 399 Plan Details
399 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा, जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 2000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है। इसका मतलब यह प्लान कुल 84GB डेटा के साथ आता है।
Jio 555 Plan Details
555 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान के साथ हर रोज 1.5GB डेटा, प्रतिदिन 100 एसएमएस, जियो नंबर पर अनलिमिटेड कॉल, अन्य नेटवर्क पर एफयूपी लिमिट के साथ 3000 मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है।
Jio 2121 Plan Details
2121 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है। यूजर को प्रतिदिन 1.5GB डेटा, इसका मतलब यह प्लान कुल 504GB डेटा के साथ आता है। अनलिमिटेड जियो टू जियो कॉलिंग, अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए एफयूपी लिमिट के साथ 12000 मिनट्स दिए जाते हैं। यूजर को हर दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे।
अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो ऊपर बताए गए रिलायंस जियो के सभी प्लान्स के साथ यूजर को जियो ऐप्स (Jio Apps) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
Airtel 1.5GB Per Day Plans
एयरटेल के पास यूजर्स के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा वाले पांच प्लान्स मौजूद हैं। इन प्रीपेड प्लान्स की कीमत 249 रुपये से शुरू होती है, आइए जानते हैं बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में।
Airtel 249 Plan Details
249 रुपये और 279 रुपये वाले दोनों ही एयरटेल प्लान के साथ एक समान बेनिफिट्स मिलते हैं। अंतर केवल इतना है कि 279 रुपये वाले प्लान के साथ अतिरिक्त 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाती है।
इसके अलावा दोनों ही प्लान्स के साथ यूजर को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1.5GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
Airtel 399 Plan Details
एयरटेल के 399 रुपये, Airtel 598 Plan और Airtel 2398 Plan ये तीनों ही प्लान्स एक समान बेनिफिट्स के साथ आते हैं लेकिन इनकी वैलिडिटी में आपको अंतर देखने को मिलेगा।
399 रुपये वाले प्लान की वैधता 56 दिनों की है, वहीं 598 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की और 2399 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। तीनों ही प्लान्स के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
ऊपर बताए गए सभी एयरटेल प्रीपेड प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल एक्सट्रीम (Airtel Xstream), फ्री हेलोट्यून, विंक म्यूज़िक, Shaw Academy का चार हफ्तों का फ्री कोर्स और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक भी है।
Vodafone Idea 1.5GB Per Day Plans
Vodafone 249 Plan Details
249 रुपये, Vodafone 399 Plan और Vodafone 599 Plan के साथ बिना किसी एफयूपी लिमिट के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
इन तीनों ही प्लान्स के साथ कंपनी डबल डेटा ऑफर कर रही है, जी हां इसका मतलब अब यह प्लान हर रोज 1.5 जीबी डेटा नहीं बल्कि 3 जीबी डेटा देते हैं। 249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन और 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
Vodafone 499 Plan Details
499 रुपये, Vodafone 555 Plan, Vodafone 2399 Plan तीनों ही प्लान्स के साथ एक समान बेनिफिट्स दिए जाते हैं। प्रतिदिन 1.5GB डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और किसी भी नेटवर्क पर ट्रूली अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है, 555 रुपये वाला प्लान 77 दिनों तो वहीं 2399 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है।
ऊपर बताए गए सभी वोडाफोन प्लान्स के साथ मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इन प्रीपेड प्लान्स के साथ यूजर को वोडाफोन प्ले (Vodafone Play) और ज़ी5 (Zee5) का भी एक्सेस दिया जाता है।
WhatsApp यूज़र्स के लिए जरूरी खबर, मैसेज फॉरवर्ड करने से जुड़े नियम सख्त
Google Maps में आया नया फीचर, Coronavirus Lockdown में ऐसे करेगा लोगों की मदद