Reliance 46th Annual General Meeting: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल ही में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (Jio Financial Services Ltd) का IPO जारी किया है। आज (28 अगस्त) को कंपनी ने अपनी 46वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) का आयोजन किया। रिलायंस की इस सालाना आम बैठक में कंपनी द्वारा फाइनैंशियल प्लान के साथ-साथ नए Jio Air Fiber का भी ऐलान किया। इसके अलावा रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी ने RIL बोर्ड में ईशा, आकाश और अनंत अंबानी के शामिल होने की जानकारी भी दी। उन्होंने पिछले 7 सालों में जियो की ग्रोथ से जुड़ी जानकारी भी शेयर की। जानें रिलायंस AGM में हुए बड़े ऐलान….
रिलायंस जियो की 46वीं AGM से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें https://www.jansatta.com/technology-news/
रिलायंस 2026 तक एक बैटरी Giga फैक्ट्री खोलेगी। इसके साथ ही कंपनी एक बैटरी रीसाइकलिंग यूनिट भी सेटअप करने पर काम कर रही है। कंपनी का लक्ष्य विंड और सोलर पावर एनर्जी स्टोरेज के इंटिग्रेशन के साथ सोडियम आयन सेल प्रोडक्शन को कमर्शियलाइज़ करने पर भी है।
रिलांयस रिटेल के देशभर में अब 18040 से स्टोर। दो-तिहाई स्टोर टियर-2 और टियर-3 शहरों में।
देश के 98 प्रतिशत पिन कोहमने 5 लाख से ज्यादा लैपटॉप और 30 लाख से ज्यादा अप्लायंसेज
हमने 50 करोड़ से ज्यादा गारमेंट एक साल में बेचकर बनाया नया रिकॉर्ड
AJIO कंपनी का फैशन और लाइफस्टाइल प्लेटफॉर्म
देश भर के 98 प्रतिशत पिन कोड पर ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए रिलायंस रिटेल की पहुंच
व्हाट्सऐप पर जियोमार्ट लॉन्च होने के बाद 9 गुना ग्रोथ
जियो सिनेमा पर 45 करोड़ लोगों ने IPL देखा। 12 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आईपीएल फाइनल देखा। इसके साथ यह इवेंट दुनिया का पहला ऐसा इवेंट बन गया जिसे सबसे ज्यादा लोगों ने लाइव देखा।
रिलायंस खासतौर पर भारत के लिए डिवेलप किए गए AI मॉडल्स और AI पावर्ड प्रोडक्ट पर काम कर रही है। कंपनी का इरादा 200 MW AI-रेडी कंप्यूटिंग कैपिसिटी क्रिएट करने का है।
नेटवर्क स्लाइसिंग
एज कंप्यूटिंग
सर्विस ऑर्कस्ट्रेशन
पार्टनर ऐप्स ईकोसिस्टम
लो लैटेंसी ऐप्लिकेशन
इमर्सिव एक्सपीरियंस
किफायती Jio Cloud PC के लिए रिलायंस ने गूगल और HP के साथ साझेदारी की। इस लैपटॉप को ऐंड्रॉयड OS के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
होम ब्राॉडबैंड
जियो फाइबर सर्विस- 10 मिलियन यूजर्स
जियो एयर फाइबर- 200 मिलियन घरों में पहुंचने का लक्ष्य
जियोफाइबर और जियो एयर फाइबर के साथ दुनिया की सबसे तेज इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराने का लक्ष्य
नेक्स्टर जेनरेशन जियो वाई-फाई होम राउटर
जियो सेट-टॉप बॉक्स
जियो सिनेमा
जियो होम ऐप
जियो के 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करेगा जियो एयर फाइबर लॉन्च। अगले 3 साल में 200 मिलियन से ज्यादा घरों में Jio Air Fiber पहुंचाने का है। 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के मौके पर लॉन्च होगा जियो एयर फाइबर।
भारत में अभी भी 250 मिलियन यूजर्स 2G यूज कर रहे। हमने हाल ही में इस खाई को भरने और सबको 4G पर लाने के लिए नए किफायती JioBharat फोन लॉन्च किए। इसका दाम सिर्फ 999 रुपये है।
रिलायंस रिटेल के साथ देशभर में आसानी से 5G डिवाइस उपलब्ध। देश में 5G क्रान्ति में जियो सबसे आगे।
जियो का ओवरऑल कस्टमर बेस 450 मिलियन सब्सक्राइबर। पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा ग्रोथ।
1100 करोड़GB डेटा पिछले एक साल में जियो नेटवर्क पर खर्च।
7 साल पहले जियो को भारत को ट्रांसफॉर्म करने के इरादे से लॉन्च किया गया। टेक्नोलॉजी क्रान्ति के जरिए भारत को डिजिटली मजबूत करने का इरादा।
दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5G रोलआउट होगा। इसके साथ दुनियाभर में सबसे तेजी से 5जी नेटवर्क रोलआउट करने वाला नेटवर्क।
हम हर 10 सेकेंड में एक 5G सेल एड कर रहे हैं।
हमारा वादा है कि हर घर, छोटे और मीडियम बिजनेस, हॉस्टिपटल, स्कूल में 5G नेटवर्क होगा। देशभर में जियो 5G ब्रॉडबैंड नेटवर्क मिलेगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दी चंद्रयान-3 की सफलता की बधाई। कहा- ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हारता है और ना ही हांफता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी का वर्चुअल भाषण शुरू। फिलहाल जियो के अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे YouTube, JioMeet और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलायंस की 46वीं AGM को 17 लाख से ज्यादा लोग देख रहे हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने दी चंद्रयान-3 की सफलता की बधाई। कहा- ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हारता है और ना ही हांफता है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिकाना हक वाली जियो के नए प्रीपेड और पोस्टपेड 5G डेटा प्लान का ऐलान 46वीं AGM मीटिंग में किया जा सकता है। ये प्लान जियो के मौजूदा 4G प्लान से ज्यादा महंगे होंगे।
RIL ने अपनी 45वीं AGM का आयोजन पिछले साल यानी 29 अगस्त 2022 को किया था। कंपनी ने इस AGM में कई बड़े ऐलान किए। इनमें 5G नेटवर्क के रोल आउट और Google, Microsoft, Meta व Intel के साथ पार्टनरशिप जैसी बड़ी जानकारियां थी। इसके अलावा जियो द्वारा डिवेलप किए जा रहे 4G स्मार्टफोन JioPhone Next की भी जानकारी इस सालाना आम बैठक में दी गई थी।
रिलायंस जियो ने 2022 अक्टूबर में 5G सर्विसेज रोल आउट करना शुरू कर दिया था। लेकिन कंपनी ने अभी तक अलग से 5G Recharge Plans का ऐलान नहीं किया है। फिलहाल जियो की 5G Services का इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को 4G प्लान में ही अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है। उम्मीद है कि आज होने वाली AGM में कंपनी नए 5G प्लान भी लॉन्च कर सकती है।
JioPhone 5G के अलावा जियो AGM में कंपनी नए JioPhone Next, ज्यादा पावरफुल JioBook को भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि Jio AirFiber का भी कमर्शियल लॉन्च हो सकता है। बता दें कि जियो एयरफाइबर टेक्नोलॉजी हाल ही में लॉन्च हुए Airtel Xtreme AirFiber की तरह है।
रिलायंस द्वारा 46वीं AGM में मोस्ट-अवेटेड 5G स्मार्टफोन के लॉन्च का ऐलान किया जा सकता है। कंपनी नए JioPhone 5G को इवेंट में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि जियो के मौजूदा 4G JioPhone Next की तरह ही 5जी स्मार्टफोन को भी बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ किफायती दाम में उपलब्ध कराया जा सकता है।
रिलायंस AGM की शुरुआत 28 अगस्त को दोपहर 2 बजे से होगी। इस ऐनुअल जनरल मीटिंग को कंपनी लाइव स्ट्रीम करेगी।
देशभर की हर जरूरी खबर के लिए पढ़ते रहें Jansatta.com