46th Reliance AGM 2023: Reliance Industries ने सोमवार (28 अगस्त 2023) को अपनी 46वीं AGM (Annual General Meeting) आयोजित की। इस सालाना आम बैठक में रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने जियो को एक टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर बनाने पर भी बात की और कहा कि जियो सिर्फ एक टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर तक ही सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने एजीएम में Jio Air Fiber, Jio Smart Home Services, Jio Bharat 4G phone, Jio True5G Developer Platform और AI (Artificial Intelligence) से जुड़े बड़े ऐलान किए।

जियो एयरफाइबर (Jio AirFiber)

रिलायंस जियो से जुड़ी सबसे अहम खबर Jio AirFiber की रही। यह एक एडवांस्ड फिक्स्ड-वायरलेस ब्रॉडबैंड प्रोडक्ट है। जियो एयरफाइबर के साथ कंपनी का इरादा हर व्यक्ति तक कनेक्टिविटी पहुंचाने का है। जियो इसके लिए जियोफाइबर और अपने 5G नेटवर्क के साथ कटिंग-एज वायरलेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। इस नई सर्विस के साथ 1,50,000 तक परिसरों को प्रतिदिन कनेक्ट करने का है। मुकेश अंबानी ने कहा कि अगले तीन साल में हम 20 करोड़ से ज्यादा घरों और परिसरों में जियो एयर फाइबर पहुंचाना चाहते हैं।

जियो स्मार्ट होम सर्विसेज (Jio Smart Home Services)

AGM में कंपनी ने Jio Smart Home Services भी लॉन्च कर दीं। जियो स्मार्ट होम सर्विसेज के साथ कंपनी घर-घर में सुविधाएं बढ़ाने के साथ सिक्यॉरिटी और एंटरटेनमेंट ऑफर करना चाहती है। इन सर्विसेज के लिए जियो के ब्रॉडबैंड इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि वाई-फाई कवरेज, सिक्यॉर होम ऑटोमेशन, इंटिग्रेटेड एंटरटेनमेंट प्रोवाइड कराया जा सके।

जियो भारत 4G फोन (Jio Bharat 4G phone)

जियो ने हाल ही में भारत में Jio Bharat 4G फीचर फोन लॉन्च किया गया है। इसमें 999 रुपये वाले इस फोन को जियो ने ‘2G मुक्त भारत’ के इरादे से पेश किया है। नए जियो भारत 4जी फोन में कॉन्टेन्ट स्ट्रीमिंग, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, डिजिटल कैमरा, एफएम रेडियो और UPI पेमेंट्स की सुविधा मिलती है।

जियो ट्रू5G डिवेलपर प्लेटफॉर्म (Jio True5G Developer Platform)

रिलायंस जियो की AGM ने कंपनी ने Jio True5G Developer Platform भी पेश किया। यह एक कॉम्प्रिहेंसिव ईकोसिस्टम है जिसमें 5G नेटवर्क, एज कंप्यूटिंग और अलग-अललग ऐप्लिकेशन और सर्विसेज शामिल हैं। इसके साथ डिवेलपर्स को डिमांड के आधार पर नेटवर्क स्लाइस एक्टिवेट करने का ऑप्शन मिलता है। डिवेलपर्स एक सिंगल प्लेटफॉर्म पर ही जियो के मल्टी-एक्सेस एज-कंप्यूट लोकेशन पर ऐप्लिकेशन डिप्लॉय करने के साथ पार्टनर ऐप्स के डाइवर्स ईकोसिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं।

जियो ट्रू5जी डिवेलपर प्लेटफॉर्म के साथ 5G एज कंप्यूट का सिक्यॉर और क्विक डिप्लॉयमेंट होता है। इसके अलावा लो-लैटेंसी ऐप्लिकेशन, तेज ऑटोनोमस डिसीजन, इमर्सिव एक्सपीरियंस व रियल-टाइम एज AI जैसे काम भी किए जा सकते हैं।

एआई प्रॉमिस (AI promise)

मुकेश अंबानी ने AGM में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी बात की। उन्होंने हमारी रोजमर्रा की जिंदगी, अर्थव्यवस्था व इंडस्ट्रीज को रीशेप करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की जबरदस्त ताकत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी का इरादा इनोवेशन और ग्रोथ के लिए AI के इस्तेमाल पर है और AI ऐप्किलेकशन की डिमांड को सपोर्ट करने के लिए AI-रेडी कंप्यूटिंग कैपिसिटी के 2000 MW तक को क्रिएट करने की योजना है। इसके साथ कंपनी का लक्ष्य भारत को AI डिवेलपमेंट में लीडर बनाने का है।