Redmi ने भारत में अपनी Redmi Note Series के नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Redmi Note 12 इस सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। रेडमी नोट 12 5जी की कीमत भारत में 17,999 रुपये से शुरू होती है। स्मार्टफोन को बाजार में पहले से मौजूद इसी प्राइस सेगमेंट वाले Samsung Galaxy F23 5G से टक्कर मिलेगी। जानें सैमसंग और रेडमी के इन हैंडसेट में क्या फर्क है। करते हैं कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना…
Redmi Note 12 vs Samsung Galaxy F23 5G Price in India
रेडमी नोट 12 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी एफ23 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में लिया जा सकता है।
Redmi Note 12 vs Samsung Galaxy F23 5G Design
बात करें रेडमी नोट 12 की तो इसकी मोटाई 7.9 मिलीमीटर है। इस फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन में AMOLED पैनल दिया गया है।
Samsung Galaxy F23 स्मार्टफोन की डिजाइन किसी भी सैमसंग फोन की तरह ही है। यह प्लास्टिक बैक पैनल के साथ आता है और साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
Redmi Note 12 vs iQOO Z6 Lite vs Samsung Galaxy F23 5G Display
रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर पंच-होल मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G में 6.6 इंच फुलएचडी+ LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। सैमसंग के फोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले दी गई है।
Redmi Note 12 vs Samsung Galaxy F23 5G Performance, UI
रेडमी नोट 12 में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G स्मार्टफोन में थोड़ा सा पुराना स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिलता है। रेडमी के इस फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। वहीं सैमसंग के हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।
रेडमी नोट 12 में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 दिया गया है। जबकि सैमसंग गैलेक्सी एफ23 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड OneUI 4.1 स्किन दी गई है।
Redmi Note 12 vs Samsung Galaxy F23 5G Cameras
रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बात करें सैमसंग गैलेक्सी एफ23 की तो इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Redmi Note 12 vs Samsung Galaxy F23 5G Battery
सैमसंग गैलेक्सी एफ23 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं रेडमी नोट 12 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।