Water Geyser under 1000 rupees: देशभर में सर्दी हर दिन सितम ढा रही है और नहाने-धोने से लेकर खाना बनाने तक में गर्म पानी की जरूरत पड़ रही है। लेकिन बाजार में ब्रैंडेड ट्रेडिशनल गीजर की कीमतें बढ़ चुकी हैं। ऐसे में हर किसी के पास गीजर के लिए बजट नहीं है। लेकिन आप बाजार और ई-कॉमर्स वेबसाइट से 1000 रुपये से कम में वॉटर हीटर ले सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं उन इंस्टेंट गीजर (Instant Geyser) के बारे में जिन्हें आप 1000 रुपये से कम में ले सकते हैं। इन हीटर को ट्रेडिशनल वॉटर हीटर की तरह फिट नहीं करना पड़ता और जरूरत पड़ने पर आसानी से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है। जानें ऐसे ही टॉप-3 Water Geyser के बारे में…
BOSHSTAR 1 L Instant Water Geyser: 920 रुपये
1 लीटर वाले इंस्टेंट वॉटर गीजर को फ्लिपकार्ट से 920 रुपये में लिया जा सकता है। इस वॉटर हीटर को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए 5 प्रतिशत कैशबैक पर लिया जा सकता है।
यह इंस्टेंट वॉटर गीजर 1 लीटर की क्षमता के साथ आता है। वर्टिकल डिजाइन के साथ आने वाला यह वॉटर गीजर कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है। इस गीजर में 2 इंडिकेटर दिए गए हैं। रेड इंडिकेटर इलेक्ट्रिसिटी के लिए और ग्रीन कटऑफ के लिए है। इसमें 3000KW क्षमता वाला एलिमेंट मिलता है। इस गीजर को कहीं भी आसानी से उठाकर ले जाया जा सकता है।
Afsha 1 L Instant Water Geyser:995 रुपये
अफ्शा 1 लीटर इंस्टेंट वॉटर गीजर को फ्लिपकार्ट से 995 रुपये में लिया जा सकता है। इस वॉटर हीटर को फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
इंस्टेंट वॉटर हीटर को किचन और बाथरूम में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस गीजर में 1 लीटर की क्षमता मिलती है। इस हीटर को दीवार पर जगह के हिसाब से वर्टिकल और हॉरिज़ॉन्टल फिट किया जा सकता है। इसमें ऑटो कट ऑफ दिया गया है। यह वॉटर गीजर प्लास्टिक का बना है।
Universal Studios 1 L Instant Water Geyser: 999 रुपये
यूनिवर्सल स्टूडियोज के इस वॉटर गीजर को फ्लिपकार्ट से 999 रुपये में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के जरिए यह गीजर लेने पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा। इस वॉटर गीजर को वर्टिकल डिजाइन के साथ लिया जा सकता है।
1 लीटर वाला यह वॉटर हीटर अनब्रेकेबल फर्स्ट क्लास ABS बॉडी के साथ आता है। यह गीजर पोर्टेबल, इंस्टेंट और कॉम्पैक्ट है। अगर यूजर वॉटर गीजर को स्विच ऑफ करना भूल जाते हैं तो यह ऑटो कट हो जाएगा, लेकिन पानी का टेम्परेचर कम होने पर गीजर दोबारा ऑन हो जाएगा।