Zebronics Zeb-Iconic Lite launched in india: इंडियन इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर Zebronics ने अपने पोर्टफोलियो में एक और प्रोडक्ट जोड़ लिया है। कंपनी ने देश में Zebronics Zeb-Iconic Lite स्मार्टवॉच पेश किए हैं। ज़ेब्रोनिक्स को देश में वायरलेस ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए जाना जाता है। नई ज़ेब्रोनिक्स ज़ेब-आइकोनिक लाइट स्मार्टवॉच में Always-On Display, 100 से ज्यादा फेस और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि इससे पहले जून 2022 में ज़ेब्रोनिक्स ने ब्लूटूथ कॉलिंग के वाली Zebronics Drip स्मार्टवॉच लॉन्च की थी।
Zebronics Zeb-Iconic Lite smartwatch specifications
ज़ेब्रोनिक्स ज़ेब-आइकोनिक लाइट स्मार्टवॉच में मेटल बॉडी दी गई है। इस वॉच में 1.78 इंच AMOLED स्क्रीन है जो 2.5D कर्व्ड स्क्रीन के साथ आती है। इसके अलावा, स्मार्टफोन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर के साथ आता है। इस वॉच में इंटरेक्टिव इंटरफेस दिया गया है। इसमें ड्यूल मेन्यू UI और ऐप पर 100 से ज्यादा फेस मिलते हैं।
इस वॉच में एक बिल्ट-इन बैटरी है जिसे लेकर दावा है कि सिंगल चार्ज में यह 5 दिन तक चल जाएगी। Zeb Iconic-Lite स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉइस असिस्टंट जैसे फीचर के साथ आता है। इन वॉच में Siri और Android Google Assistant जैसे सपोर्ट मिलते हैं। इसके अलावा स्मार्टवॉच में कैलकुलेटर, कैमरा शटर, म्यूजिक और दो बिल्ट-इन गेम्स के लिए भी कंट्रोल दिए गए हैं।
फिटनेस ऐक्टिविटी के शौकीन लोगों के लिए इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा बिल्ट-इन स्पोर्ट्स मोड और IP67 वॉटरप्रूफ रेटिंग जैसे फीचर्स हैं। Zeb-FIT 20 ऐप के साथ इस रिस्ट वॉच को ऐंड्रॉयड या iOS स्मार्टफोन के साथ कंट्रोल किया जा सकता है। इस वॉच में हार्ट रेट, SpO2 ट्रैक, BP मॉनिटरिंग, पीडोमीटर, कैलोरी काउंटर, स्लीप मॉनिटर और मीडिएटिव ब्रीदिंग जैसे फीचर्स भी हैं।
Zebronics Zeb-Iconic Lite Price
ज़ेब्रोनिक्स ज़ेब-आइकोनिक लाइट स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है। फोन को ऐमजॉन इंडिया और ज़ेब्रोनिक्स स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा सिलिकॉन बैंड गोल्ड-ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर में भी उपलब्ध है। इसके अलावा वॉच को मेटल वर्जन में भी लॉन्च किया गया है।