Redmi Note 12 Series india launch: Xiaomi ने हाल ही में चीन में अपनी Redmi Note 12 Series के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। शाओमी के इन फोन में 210W फास्ट चार्जिंग, 200MP प्राइमरी रियर कैमरा, फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और डॉल्बी विज़न सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि रेडमी नोट 12 सीरीज भारत में 5 जनवरी, 2023 को एंट्री करेगी। नई नोट सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ को इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

अभी तक Redmi Note 12 Explorer Edition के लॉन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि 210W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

Redmi Note 12 Pro+, Redmi Note 12 Pro specifications

रेडमी नोट 12 प्रो+ स्मार्टफोन, देश में रेडमी नोट 11 प्रो+ का अपग्रेड वेरियंट होगा। नई रेडमी डिवाइस में 6.67 इंच एमोलेड स्क्रीन है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं।

Redmi Note 12 Pro+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में ड्यूल-सिम कार्ड सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 12 प्रो+ में 5G नेटवर्क, ट्राई-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.2 फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी नोट 12 प्रो+ को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 स्किन है और इसे जल्द ऐंड्रॉयड1 3 बेस्ड MIUI 14 पर अपग्रेड किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रेडमी नोट 12 प्रो में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स रेडमी नोट 12 प्रो+ वाले ही हैं। लेकिन नोट 12 प्रो में 200 मेगापिक्सल की जगह 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है।

रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे दिए गए हैं। दोनों डिवाइस के प्राइमरी कैमरे से 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग संभव है।

Redmi Note 12 specifications

रेडमी नोट 12 में 6.67 इंच OLED स्क्रीन दी गई है जिसका रेजॉलूशन फुलएचडी+ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन्स को देखें तो रेडमी नोट 12 प्रो+ को भारत में 25,000 रुपये के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। वहीं रेडमी नोट 12 प्रो को 20000 के आसपास उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। वहीं रेडमी नोट 12 भारत में 15000 से कम में एंट्री कर सकता है।