Redmi A2 64GB Storage Variant Sale: Redmi ने पिछले महीने (मई 2023) में अपना बजट स्मार्टफोन Redmi A2+ लॉन्च किया था। रेडमी ए2 के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कंपनी ने पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया था। अब रेडमी ए2 के 2 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में खरीदा जा सकता है। रेडमी के इस बजट फोन में 6.52 इंच एचडी+ LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो G36 5G चिपसेट और 4 जीबी रैम जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें रेडमी ए2 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में…

Redmi A2 64GB price in India

रेडमी ए2 के 2 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन को आज (20 जून 2023) से देश में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएा। फोन को ऐमजॉन इंडिया, mi.com और Mi Home स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह हैंडसेट ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट ब्लू कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने रेडमी ए2 के 2 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,799 रुपये में उपलब्ध कराया है।

Redmi A2 specifications

रेडमी ए2 स्मार्टफोन में 6.52 इंच एचडी+ (1600 x 720 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 4 जीबी तक रैम और मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर मिलता है। यह हैंडसेट मेमोरी फ्यूज़न टेक्नोलॉजी के साथ आता है यानी यूजर्स 3 जीबी तक रैम वर्चुअल रैम एक्सटेंड कर सकते हैं। फोन ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो Redmi A2 में AI- सपोर्ट वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक QVGA कैमरा मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Redmi A2 स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।