Upcoming Smartphones in September: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi भारत में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 9i को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज़ के रेडमी 9 (Redmi 9), रेडमी 9ए (Redmi 9A) और Redmi 9 Prime स्मार्टफोन्स पहले से मार्केट में उपलब्ध हैं और अब रेडमी 9आई की लॉन्च तारीख कंफर्म कर दी गई है।
शाओमी ने इस बात की पुष्टि की है की भारत में रेडमी 9आई स्मार्टफोन लॉन्च के बाद कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। मी डॉट कॉम पर अलग से बने पेज़ पर इस बात का भी संकेत दिया गया है की फोन में बड़ा डिस्प्ले और स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मिलेगा। रेडमी स्मार्टफोन गेमिंग-सेंट्रिक फीचर्स और बड़ी बैटरी के साथ उतारा जाएगा।
Redmi 9i Launch Date in India
शाओमी ने ट्विटर पर ट्वीट कर रेडमी 9आई की लॉन्च तारीख से पर्दा उठाया है, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की भारत में ये लेटेस्ट रेडमी फोन 15 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें की शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर रेडमी 9आई के लिए अलग से एक पेज़ भी तैयार किया गया है जहां फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी गई है।
Vi Plan: 300 रुपये से कम में 112GB डेटा और फ्री कॉलिंग का फायदा, Airtel के इस प्लान को देता है टक्कर
फोन को देखने से पता चला है की इसमें 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक सपोर्ट और फोन के दाहिनी तरफ वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। पेज़ को देखने से पता चला है की इस रेडमी मोबाइल फोन का एक वेरिएंट ब्लू कलर का होगा, अन्य कलर वेरिएंट कौन-कौन से रंग के होंगे फिलहाल इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है।
कंफर्म हुए ये फीचर्स
आगामी Redmi 9i स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम और वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ उतारा जाएगा जैसे Redmi 9 Series के फोन उतारे गए हैं। इस बात की भी पुष्टि हो गई है की लेटेस्ट रेडमी मोबाइल फोन मीयूआई 12 पर काम करेगा।

Redmi 9i Launch Date in India हुई कंफर्म, जानें डिटेल्स (फोटो- मी डॉट कॉम)
Poco M2 vs Redmi 9 Prime: 15 हजार से कम में कौन सा फोन है ज्यादा दमदार, जानें
रेडमी 9, रेडमी 9ए और रेडमी 9 प्राइम की तरह रेडमी 9आई की भी शुरुआती कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। Redmi 9i Specifications के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन जल्द फोन के फीचर्स से भी पर्दा उठ जाएगा।