Redmi Note 8 Price, Redmi 8 Price, Redmi 8A Dual Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8, रेडमी 8 और रेडमी 8ए डुअल तीनों ही स्मार्टफोन्स एक बार फिर महंगे कर दिए हैं। आइए आपको तीनों ही Redmi Mobile Phone की नई कीमतें और कुछ अहम फीचर्स की जानकारी देते हैं।
Redmi Note 8 Price in India
मई में रेडमी नोट 8 की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और अब एक बार फिर Redmi Mobile की कीमत में 500 रुपये का इज़ाफा हुआ है। रेडमी नोट 8 का 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 11,499 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में मिलेगा। वहीं, इस Redmi Smartphone के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये के बजाय 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 8 Features
रेडमी नोट 8 के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.39 इंच फुलएचडी+ (2340 x 1080 पिक्सल) डिस्प्ले है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 665 11nm प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू है।
Redmi 8A Dual Price in India Flipkart
याद करा दें कि मई में रेडमी 8ए डुअल की कीमत में 300 रुपये का इज़ाफा हुआ था और अब एक बार फिर रेडमी 8ए डुअल की कीमत 200 रुपये बढ़ गई है। रेडमी 8ए डुअल का 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 7,299 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
वहीं, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का Redmi Mobile Price अब भी पहले की तरह 7,999 रुपये में मिल रहा है। इस मॉडल की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
Redmi 8A Dual Features
रेडमी 8ए डुअल के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो 5,000 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में यूएसबी-टाइप सी पोर्ट है, साथ ही फोन रिवर्स चार्जिंग तकनीक से लैस है।
फोन में 6.22 इंच (720 x 1520 पिक्सल) डिस्प्ले है, आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट है।
Redmi 8 Price in India Flipkart
रेडमी नोट 8 और रेडमी 8ए डुअल के अलावा पिछले महीने रेडमी 8 की कीमतें भी 300 रुपये बढ़ाई गई थीं और अब एक बार फिर Redmi Phone की कीमत 200 रुपये बढ़ गई है। रेडमी 8 का 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 9,299 रुपये के बजाय 9,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Redmi 8 Features
रेडमी 8 के कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो फोन में 6.22 इंच एचडी+ (1520 x 720 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डॉट-नॉच डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
COVID-19 India Tracker: सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण वाला 8वां देश बना भारत, मौत में 13वां नंबर
