Redmi 12C Launched: रेडमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन Redmi 12C लॉन्च कर दिया है। रेडमी 12सी स्मार्टफोन को कंपनी के Redmi 10C स्मार्टफोन के अपग्रेड वेरियंट के तौर पर पेश किया गया है। रेडमी 10सी स्मार्टफोन को मार्च 2022 में उपलब्ध कराया गया था। लेटेस्ट Redmi 12C की डिजाइन पिछले फोन की तुलना में अलग है। फोन में फ्रंट कैमरे पर एक छोटी वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में 128GB स्टोरेज, 6.71 इंच एचडी+ डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। आपको बताते हैं नए रेडमी स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi 12C Price
रेडमी 12C स्मार्टफोन को चीन में तीन स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 699 युआन (करीब 8,400 रुपये) है। वहीं 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 799 युआन (करीब 9,600 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 899 युआन (करीब 10,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
Redmi 12C स्मार्टफोन को शैडो ब्लैक, सी ब्लू, मिंट ग्रीन और लैवेंडर कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi 12C Specifications
रेडमी 12सी एक बजट फोन है और यह पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है। फोन को बनाने में प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो रेडमी 12सी में स्क्वायर शेप वाला कैमरा मॉड्यूल रियर पर मौजूद है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कैमरा मॉड्यूल में भी LED फ्लैश स्थित है। डिवाइस में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 12C में 6.71 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूश 1650×720 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.6:9 है। फोन में डिस्प्ले पर फ्रंट कैमरे के लिए एक छोटी ड्यू-ड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में पतले बेज़ल दिए गए हैं। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए माली-G52 GPU मौजूद है।
रेडमी 12सी स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। डिवाइस में हाइब्रिड सिम स्लॉट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। Redmi 12C को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मौजूद है। डिवाइस का वज़न करीब 192 ग्राम और डाइमेंशन 168.76 x 76.41 x 8.7 मिलीमीटर है।