Top Tech Trends in 2023: 2022 में बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी आम यूजर्स के लिए उपलब्ध हुई लेकिन बात करें स्मार्टफोन की तो कोई बहुत बड़ा इनोवेशन देखने को नहीं मिला। लेकिन अब जबकि 2023 आने वाला है, उम्मीद है कि पिछले कुछ सालों से जो टेक्नोलॉजी लगातार सुर्खियों में हैं और जो अभी मौजूद हैं, उनकी जुगलबंदी देखने को मिल सकती है। Extended Reality, AI-बेस्ड टूल और फोल्डेबल फोन और रोबोट तक किस तरह हकीकत बनेंगे, हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं 2023 में बड़े बदलाव लाने को तैयार टॉप-3 टेक ट्रेंड (Tech Trends 2023) के बारे में…
एक्सटेंडेड रियलिटी (Extended Reality)
Extended Reality टर्म का मतलब- VR, AR और MR से है। जहां कुछ ब्रैंड जैसे Meta हेडसेट के जरिए एक वैकल्पिक दुनिया को क्रिएट कर रहे हैं वहीं दूसरे ब्रैंड मेटावर्स के लिए अलग रास्ते अपना रहे हैं। 2023 में हम स्टार्टअप और बड़ी टेक कंपनियों- दोनों को ही मेटवर्स के लिए सोशल एक्सपीरियंस का हिस्सा बनने के लिए आगे बढ़ते देखेंगे।
जहां कुछ कंपनियां विजुअल कंप्यूटिंग हार्टवेयर या हेडसेट ऑफर करेंगी, वहीं दूसरी कंपनियां सॉफ्टवेयर और कॉन्टेन्ट तैयार करेंगी। इसके चलते कंज्यूमर्स को 3D वर्चुअल स्पेस में बेहतर विकल्प मिलेगा जिनके पास फिलहाल कुछ कस्टमाइज़ेबल अवतार के अलावा और कुछ नहीं है। इसके चलते स्टार्टअप कंपनियों को भी हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और 3D इन्वायरनमेंट में टूल क्रिएट करने के लिए आगे बढ़ने और तेजी से बढ़त करने के मौके मिलेंगे।
जनवरी 2023 में आयोजित होने वाले CES इवेंट में बड़े और छोटे ब्रैंड अपने AR, VR और मिक्स्ड-रियलिटी हार्डवेयर रोडमैप पेश करेंगे। मेटा ने जहां पहले ही मेटावर्स में अरबों डॉलर का निवेश करने की प्रतिबद्धता जता दी है, वहीं ऐप्पल द्वारा भी 2023 के मिड-तक महंगे दाम वाला हाई-ऐेड मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट लॉन्च करने की खबरें हैं। सोनी भी फरवरी में PlayStation VR2 के साथ इस सेगमेंट में एंट्री को तैयार है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) (AI)
2022 के आखिर में हमने AI चैटबॉट की बाढ़ देखी। इनमें सबसे ज्यादा पॉप्युलर ChatGPT हुआ। इस टूल ने एक्सपर्ट को काफी प्रभावित किया और कई लोगों का मानना है कि आने वाले समय में और बेहतर तरीने से ट्रेनिंग पाने के बाद यह टूल कई कामों में इंसानों की जगह ले सकता है। OpenAI का चैटजीपीटी अपनी खामियों के बावजूद आने वाले भविष्य की झलक दिखलाता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि Artifical Intelligence (AI) 2023 में सबसे बड़ा ट्रेंड साबित होगा। Lensa ऐप की बात करें तो डिजिटल पोर्ट्रेट के साथ आर्टिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पहले ही ट्रेंड बन चुकी है।
गौर करने वाली बात है कि AI पहले से टेक एक्सपीरियंस का हिस्सा रही है लेकिन अब इसे उन ऐप्लिकेशन में लाया जा रहा है जिनका सीधा संबंध उपभोक्ताओं से है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि 2023 में रिलीज होने वाले AI टूल पहले से कहीं ज्यादा क्षमतावान और पावरफुल होंगे और ये इंसानों जैसे टेक्स्ट जेनरेट करने के अलावा नैचुरल ह्यूमन लैंग्वेज को भी समझ सकेंगे। यानी आपको आने वाले समय में AI-बेस्ड टूल के जरिए स्क्रिप्ट और निबंध मिल सकते हैं। लेकिन कुछ लोग, ऐसे टूल के खिलाफ हैं। जैसे टीचर्स, जिनका मानना है कि AI के आने से एकेडमिक निबंध, जो छात्रों के आंकलन का एक आम तरीका है, वह खत्म हो जाएगा। इसके अलावा प्राइवेसी और Lensa AI जैसे ऐप्स के जरिए महिलाओं के सेक्सुअलाइजेशन जैसी चिंताएं भी हैं।
और इंसानी बनेंगे रोबोट (Robots to become more human)
2023 में उम्मीद है कि रोबोट कई ऐसे काम करेंगे जो आमतौर पर इंसान करते हैं। हालांकि, रोबोट को 1956 से वर्कप्लेस पर काम में लाया जा रहा है। कई इंडस्ट्री जैसे खेती और कंस्ट्रक्शन, जहां लेबर की कमी है वहां रोबोट काफी लंबे समय से वर्कफोर्स का हिस्सा बने हैं। अब यह इनोवेशन और आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
रोबोट, अब जॉब कम करहे हैं और यह निश्चित तौर पर इंसानों के लिए खतरे वाली बात है। उदाहरण के लिए लीडिंग रोबोटिक्स डिवेलपर बिल लोवेल ने ऐसी रोबोटिक आर्म टेक्नोलॉजी तैयार की है जो इमारतों की सफाई से लेकर किसी तूफान के बाद फैले कचरे तक को साफ कर सकता है। रोबोटिक आर्म्स, इंडस्ट्रियल रोबोटिक की एक पॉप्युलर फॉर्म है।
पिछले कुछ समय के दौरान रोबोट को नए फील्ड में एक्सपेंड किया जा रहा है, जिनके बारे में कुछ समय पहले तक कल्पना करना भी असंभव था। ऑस्ट्रेलिया में Monash University की एक रिसर्च टीम ने एक रोबोट पर काम कर रही है जो सेब तोड़ सकता है और इस रोबोट में AI का इस्तेमाल भी किया गया है। यह रोबोट ऐप्पल के पकने से लेकर, उनके तोड़ने से लेकर हर बात के बारे में जानकारी रखता है।
अब जबकि रोबोट बहुत सारे वो काम कर रहे हैं जिन्हें हमेशा से इंसानों द्वारा किया जाता रहा है। बहुत सारे शोधकर्ताओं का का मानना है कि भविष्य में रोबोट बहुत सारी इंसानी नौकरियों को खत्म कर देंगे।