Google’s big announcements in 2022: Google ने इस साल कई बड़े लॉन्च किए और अपनी सर्विसेज को पहले से बेहतर किया। टेक दिग्गज ने Google Services को बेहतर बनाने के लिए कई अपग्रेड के साथ नए फीचर्स भी लॉन्च किए। Google Search और Maps पहले से ज्यादा नैचुरल हुए और इंटरनेट को सेफ बनाने के लिए भी गूगल ने कई बड़े कदम उठाए। 2022 में Google ने Pixel 7, Pixel 7 Pro और Pixel Watch से भी पर्दा उठाया। इसके अलावा Nest डोरबेल और Nest Wifi Pro भी लॉन्च किए। हम आपको बता रहे हैं Google द्वारा इस साल लाए गए बड़े फीचर्स और लॉन्च के बारे में…
Search और Maps हुए बेहतर (Improved Search, Maps)
इस साल Google Search पहले से ज्यादा बेहतर हुआ। नए Mutiseatch near me के जरिए गूगल को तस्वीरों और टेक्स्ट को एक साथ सर्च करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यूजर्स किसी आइटम की तस्वीर लेने के अलावा स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं।
Google News भी इस साल पहले से बेहतर हुआ और यूजर्स के लिए लोकल कवरेज भी आनी शुरू हुई। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, ‘हमने उन अपडेट के बारे में जानकारी दी जिससे Maps रियल वर्ल्ड की तरह ही दिखता है और यूजर्स को ग्लोबल लैंडमार्क पर जगह की एकदम नई झलक दिखती है। इस साल Street View को 15 साल हो गए और Maps ने आपके नए एडवेंचर के प्लान में मदद करने के लिए नए फीचर्सस भी जोड़े- इनसे टोल पर पैसे भी बचेंगे।’
रीडिजाइन जीमेल (Redesigned Gmail)
इस साल गूगल ने पुराने Google on Web को Material डिजाइन के साथ रिप्लेस कर दिया। अब यूजर्स सभी प्लैटफॉर्म के लिए स्टैंडर्ड इंटरफेस सेट कर सकते हैं। इसके साथ ही अब यूजर्स के पास पुराने इंटरफेस पर वापस जाने का ऑप्शन नहीं मिलता।
नए पिक्सल, नेस्ट और फिटबिट डिवाइस (Pixel, Nest, Fitbit devices)
गूगल ने अपने Made by Google इवेंट में इस साल नए पिक्सल, नेस्ट और Fitbit डिवाइस लॉन्च किए। नए पिक्सल फोन में गूगल का लेटेस्ट चिपसेट- Tensor G2 दिया गया है। यह चपिसेट खासतौर पर पिक्सल फोन के लिए बना है। Pixel Watch में कस्टम-डिवेलप 3-D कवरग्लास दिया गया है जो ड्यूरेबल और स्क्रैच रेजिस्टेंट है। यह वॉच स्टेनलेस स्टील फिनिश के साथ ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में आती है। इसमें इनबिल्ट Fitbit फीचर्स दिए गए हैं। Google ने इस साल एक रीडिजाइन किया हुआ Google Home ऐप, वायर्ड डोरबेल और वाई-फाई 6E के साथ नेस्ट वाईफाई प्रो भी लॉन्च किए।
ऐंड्रॉयड 13 (Android 13)
गूगल ने अगस्त 2022 में ऐंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम भी रिलीज किया। भले ही नया ओएस पुराने ऐंड्रॉयड 12 का बड़ा अपग्रेड नहीं है लेकिन इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें Clear Calling, फ्री VPN जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ऑनलाइन सेफ रहने के लिए गूगल अपडेट (Google updates to keep you safe online)
Google ने MEITY और Digital India के साथ हाथ मिलाया है ताकि मल्टीलिंगुअल यूजर अवेयरनेस कैंपेन शुरू किया जा सके। गूगल ने ProtectChildren.Google को तीन भारतीय भाषाओं में लॉन्च किया है ताकि बच्चों को ऑनलाइन सेफ रहने में मदद मिल सके।