Redmi 12C Xiaomi ने वादे के मुताबिक, भारत में Redmi 12C स्मार्टफोन को एक नए रैम व स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च कर दिया है। शाओमी रेडमी 12सी स्मार्टफोन में अब 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलेगी। इससे पहले रेडमी का यहफोन 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध था। रेडमी 12सी में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां दी गई हैं।

Redmi 12C 4GB RAM, 128GB Storage Variant Price

4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले नए Redmi 12C स्मार्टफोन की कीमत भारत में 9,999 रुपये है। नए फोन की बिक्री 22 जून से देश में शुरू होगी। डिवाइस को लैवेंडर पर्पल, मैट ब्लैक, मिंट ग्रीन और रॉयल ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।

रेडमी 12सी के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 8,999 रुपये और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 10,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया था।

Redmi 12C Specifications

रेडमी के इस बजट फोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi 12C में 6.71 इंच की डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस 500 निट्स है और डिस्प्ले पर वॉटरड्रॉप शेप वाली नॉच दी गई है। रेडमी के इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G52 2EEMC2 GPU है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।

रेडमी 12सी में 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.76×76.41×8.77mm और वजन 192 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के इस फोन में ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी पोर्ट, एफएम रेडियो व 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है।