स्मार्टफोन निर्माता कंपनी भारत में अपना बजट फोन होली पर लेकर आने वाली है। यह फोन Redmi 10 के नाम से आएगा, जो भारतीय कीमत के अनुसार, 10,000 रुपये में उपलब्ध होगा। साथ ही इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 12nm MediaTek Helio G88 चिपसेट भी दिया जाएगा। कंपनी द्वारा इस फोन को 17 मार्च का पेश करने की तैयारी है।
अगर आप होली के मौके पर एक बजट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, जिसमें आपको हाई प्रोसेसर के साथ जबरदस्त कैमरा, दमदार बैटरी और आधुनिक फीचर्स हों तो आपके लिए यह फोन बेहतर हो सकती है। लॉन्च से पहले, Xiaomi ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर कई टीजर पोस्ट किए हैं, जिससे Redmi 10 के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिलती है।
Redmi 10, अपने सीरीज में Redmi 9 का अपडेट वर्जन है। चूकि Redmi 9 को 9,499 रुपये में उपलब्ध हुआ था, वैसे ही Redmi 9 Prime को 10,499 रुपये बेचा गया है। इसी तरह से Redmi 10 को भी उसी प्राइज सेंगमेंट में रखा जाएगा।
कंपनी के टीजर में दिखाई गई जानकारी से पता चलता है कि आगामी Redmi 10 में एक विशिष्ट डिज़ाइन दी गई है। इस डिवाइस के लिए, Xiaomi ने पंच-होल डिजाइन के बजाय वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया जाता है। इसमे एक बड़ा डिस्प्ले होने की संभावना है। कंपनी ने रियर कैमरा मॉड्यूल में फिंगरप्रिंट सेंसर को भी शामिल किया है। साथ ही बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग भी दिया जा रहा है।
लॉन्च हुए ग्लोबल मॉडल में 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है। जबकि ग्लोबल वेरिएंट में 12nm MediaTek Helio G88 चिपसेट है, टीज़र से पता चलता है कि Redmi 10 एक 6nm स्नैपड्रैगन चिपसेट पैक करेगा। यह अल्ट्रा फास्ट स्टोरेज के साथ UFS 2.1 या UFS 2.2 स्टोरेज की पेशकश करेगा।
भारतीय वेरिएंट में इसमें डुयल कैमरा सेटअप 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और डेप्थ सेंसर है। कंपनी ने भारतीय मॉडल के लिए 8-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर को छोड़ दिया। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर संचालित होगा।
