Realme Xtra Days Sale: अगर आप नया Fitness Band, स्मार्ट वॉच या फिर वायरलेस बड्स खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपके पास इन्हें सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है। जी हां, आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की 17 सितंबर से रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हुई Realme Sale का आखिरी दिन है।
रियलमी सेल में रियलमी बैंड, रियलमी वॉच, रियलमी बड्स वायरलेस और रियलमी बड्स एयर नियो को डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। आइए आपको इस बात की जानकारी देते हैं की इन सभी पर कितने रुपये की छूट आपको सेल के दौरान मिलेगी।
Realme Band Price in India
रियलमी बैंड पर 200 रुपये की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस फिटनेस बैंड को 1299 रुपये में बेचा जा रहा है। इस रियलमी बैंड में 0.96 इंच कलर टीएफटी डिस्प्ले (80×160 पिक्सल) है।

रियलमी बैंड में कलर स्क्रीन दी गई है जिसपर रिमाइंडर, कॉल, टेक्स्ट और एसएमएस के नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। बैंड के अन्य फीचर्स जानने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर सभी स्पेसिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
Realme Watch Price in India
रियलमी वॉच पर 500 रुपये की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस Smart Watch को 3499 रुपये में खरीदा जा सकता है। डिस्प्ले की बात करें तो इस लेटेस्ट वॉच में 1.4 इंच कलर डिस्प्ले (320 x 320 पिक्सल) है, इसकी पिक्सल डेनसिटी 323 पिक्सल प्रति इंच है।
इसकी पिक ब्राइटनेस 380 निट्स है। इस रियलमी वॉच में इंटेलीजेंट एक्टिविटी ट्रैकिंग, 12 वॉच फैस अभी मिलेंगे और 100 वॉच फेस कमिंग सून हैं। इस स्मार्ट वॉच के अन्य स्पेसिफिकेशन जानने के इच्छुक ग्राहक यहां क्लिक कर सभी फीचर्स पढ़ सकते हैं।
Realme Buds Wireless Price in India
रियलमी बड्स वायरलेस पर 200 रुपये की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इन्हें 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है। कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो ये ब्लूटूथ ईयरफोन 11.2mm बास बूस्ट ड्राइवर्स के साथ आते हैं। सिंगल चार्ज पर ये ईयरफोन 12 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देते हैं। केवल 10 मिनट चार्ज पर ये ईयरफोन 100 मिनट का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं।

Realme Buds Air Neo Price in India
रियलमी बड्स एयर नियो पर 500 रुपये की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इन्हें 2499 रुपये में खरीदा जा सकता है। रियलमी बड्स एयर नियो में आर1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।
बता दें कि इन बड्स में आपको सुपर लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी मिलेगा। अगर आप भी इन्हें खरीदने चाहते हैं और इसके अधिक फीचर्स जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर सभी स्पेसिफिकेशन पढ़ सकते हैं।