Realme Pad 2 Launch in india: रियलमी पैड 2 को भारत में 19 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बने एक लैंडिंग पेज से आने वाले टैबलेट की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। सबसे पहले Gizmochina की एक रिपोर्ट में इस जानकारी को सार्वजनिक किया गया। इस पेज के मुताबिक, Realme Pad 2 को देश में Realme C53 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अब इस लैंडिंग पेज को हटा लिया गया है। लेकिन इससे आने वाले टैबलेट के कुछ मुख्य फीचर्स का खुलासा हुआ है।

Realme Pad 2 Features

रियलमी पैड 2 में 11.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है। फोन में 120 हर्ट्ज़ तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 450 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 85.2 प्रतिशत होगा। इसके अलावा डिस्प्ले में ब्लू लाइट प्रोटेक्शन और DC डिमिंग जैसे फीचर्स भी होंगे जिससे लंबे समय तक स्क्रीन देखने से आंखों पर कम जोर पड़ेगा। रियलमी पैड 2 को O1 अल्ट्रा विज़न टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाएगा जिससे बेहतर इमेज क्वॉलिटी मिलेगी।

रियलमी के आने वाले टैबलेट में हर तरफ दो स्पीकर के साथ कुल चार स्पीकर्स दिए जाएंगे। Realme Pad 2 में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर मिलेगा जो एक मिड-रेंज चिपसेट है। इस टैब को 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी पैड 2 टैबलेट को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

कैमरे की बात करें तो रियलमी पैड 2 में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने की खबरें हैं। फोन में 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टैबलेट में 8360mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

रियलमी पैड 2 को ग्रे और ब्लू दो कलर में उपलब्ध कराए जाने की खबरें हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट के लैंडिंग पेज से संकेत मिलते हैं कि टैबलेट को ग्रीन और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। टैबलेट की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है लेकिन फोन को बाजार में किफायती दाम पर उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।