Realme Pad 2 launched: रियलमी ने बुधवार (19 जुलाई 2023) को अपना नया टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया। Realme Pad 2 कंपनी का चौथा टैबलेट है। इससे पहले कंपनी ने Realme Pad, Realme Pad Mini और Realme Pad X टैब भी भारत में पेश किए हैं। नए पैड 2 में 11.5 इंच 2K LCD स्क्रीन, मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर, 8 जीबी तक वर्चुअल रैम और 256GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme के इस लेटेस्ट टैबलेट में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
Realme Pad 2 स्पेसिफिकेशन्स
रियलमी पैड 2 स्मार्टफोन में 11.5 इंच (2000x 1200 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 40 हर्ट्ज़/60 हर्ट्ज़/120 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन 450 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। डिवाइस में हार्डवेयर-लेवल ब्लू लाइट प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme Pad 2 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G99 6nm प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में ग्राफिक्स के लिए Arm Mali-G57 MC2 मिलता है।
Realme Pad 2 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। रियलमी केइस टैबलेट में फुलएचडी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्यॉरिटी के लिए इस टैबलेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
रियलमी पैड 2 में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, डॉल्बी एटमस, क्वाड स्पीकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए रियलमी के इस टैबलेट में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 8360mAh की बैटरी दी गई है जो 33 SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme Pad 2 कीमत व उपलब्धता
रियलमी पैड 2 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस टैबलेट को इमेजिनेशन ग्रे और इंस्पायरेशन ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।
टैबलेट को रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर 26 जुलाई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी पैड 2 की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी।
प्री-बुकिंग के दौरान इस टैबलेट को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग और EMI, SBI क्रेडिट कार्ड और HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउट मिल जाएगी। इसके अलावा 500 रुपये कूपन डिस्काउंट भी मिलेगा। छात्रों को 1000 रुपये की छूट भी मिलेगी। इस टैबलेट को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है।