Realme Narzo 50 Pro 5G स्मार्टफोन को ऐमजॉन से बढ़िया डिस्काउंट और ऑफर में खरीदा जा सकता है। रियलमी के इस फोन को ऐमजॉन पर 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन हैंडसेट पर एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी मिल रहे हैं। यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर में आता है। इसमें 48MP प्राइमरी रियर सेंसर, 6.4 इंच एमोलेड डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। जानं फोन पर मिल रहे सभी ऑफर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…

Realme Narzo 50 Pro 5G Offer Price

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन को HSBCकैशबैक क्रेडिट कार्ड के जरिए लेने पर 250 रुपये तक की छूट मिलेगी। हैंडसेट को 791 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। फोन पर 10,550 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। यानी रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो पर कुल 10000 रुपये से ज्यादा की छूट मिल जाएगी।

Realme Narzo 50 Pro 5G specifications

रियलमी नार्ज़ो 50 प्रो 5G में 6.4 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी के इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48 मेगापिक्सल सैमसंग S5KGM1ST प्राइमरी सेंसर है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मौजूद है।

नार्ज़ो 50 प्रो 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी 33W Dart Charge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 स्किन के साथ आता है। फोन में Vapor Chamber Cooling System है। इस हैंडसेट में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं जो डॉल्बी एटमस टेक्नोलॉजी सपोर्ट करते हैं।