Realme GT 5 Launch Update: रियलमी GT 5 स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। रियलमी के इस स्मार्टफोन को कर् सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी लिस्ट किया जा चुका है। रियलमी अपनी पांचवीं ऐनिवर्सरी के मौके पर 28 अगस्त को चीन में Realme GT5 को लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। हाल ही में एक पत्र लिखकर कंपनी के सीईओ स्काई ली ने कंपनी की ग्रोथ के बारे में भी बात की थी।

Sky Li ने कहा कि पांच सालों में रियलमी ने एक के बाद एक लगातार कई उपलब्धियां हासिल की हैं। और 21वीं सदी में बिक्री के रिकॉर्ड के साथ दुनिया के 10 सबसे टॉप स्मार्टफोन ब्रैंड्स में से एक बन गया है। उनका कहना है कि रियलमी का इरादा एक ऐसा मोबाइल फोन ब्रैंड बनने का है जो खासतौर से युवा लोगों के लिए हो।

Realme GT 5 लॉन्च डेट

रियलमी ने पुष्टि की है कि स्मार्टफोन 28 अगस्त को चीन में लॉन्च किया जाएगा। टीजर से यह भी पुष्टि हुई है कि आने वाले स्मार्टफोन को कंपनी Gold of War और King of Android परफॉर्मेंस कहा जाएगा।

बता दें कि इससे पहले टिप्स्टर OnLeaks ने पुष्टि की थी कि रियलमी, चीन सहित इंटरनेशनल मार्केट में यह स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। रियलमी के प्रेसिडेंट Xu Qi ने इससे पहले कन्फर्म किया था कि डिवाइस को 24GB रैम के साथ पेश किया जाएगा।

Realme GT 5 स्पेसिफिकेशन्स

रियलमी द्वारा जारी टीजर से फोन में 24GB रैम के अलावा 1 टीबी स्टोरेज मिलने की भी पुष्टि हुई है। हालांकि, उम्मीद है कि 24 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को चीन के बाहर दूसरे मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा। कंपनी ने यह जानकारी भी दी है कि डिवाइस को 240W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले एक लीक में संकेत मिले थे कि रियलमी, GT Neo 5 को की तरह ही दो अलग-अलग फास्ट चार्जिंग स्पीड ऑप्शन के साथ लॉन्च करेगी।

रियलमी के इस फोन को 4600mAh बैटरी व 240W फास्ट चार्जिंग और 5000mAh बैटरी व 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। टीजर से फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen Series चिपसेट होने का भी पता चला है। टीजर से संकेत मिलते हैं कि डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट हो सकता है।

इससे पहले आईं रिपोर्ट्स में पता चला था कि रियलमी जीटी 5 को 6.74 इंच OLED डिस्प्ले और 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Digital Chat Station द्वारा शेयर की गई तस्वीर से पुष्टि हुई थी कि डिवाइस में डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट होगा। स्मार्टफोन में डिस्प्ले के चारों तरफ अल्ट्रा-थिन बेज़ल मिलेंगे। इस हैंडसेट में माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड स्लॉट दिए जा सकते हैं।