Realme GT 3 launched: रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन को रूस में आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। Realme के इस फ्लैगशिप फोन को रियलमी की रूस की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। रियलमी जीटी 3 चीन में लॉन्च हुए Realme GT Neo 5 240W का रीब्रैंडेड वर्जन है।

Realme GT 3 Price

रियलमी जीटी 3 को रूस में RUB 69,990 (करीब 68,500 रुपये) है। रियलमी ने अपने फ्लैगशिप फोन को 16 जीबी रैम व 1 टीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध कराया है। हैंडसेट को मल्टीपल रिटेलर्स जैसे DNS, Mvideo, Ozon आदि पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। GT 3 को व्हाइट और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।

Realme GT 3 Specifications

रियलमी जीटी 3 स्मार्टफोन में 6.74 इंच OLED पैनल दिया गया है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट (2772 x 1240 पिक्सल) है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 10-बिट कलर्स ऑफर करती है। हैंडसेट में अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन 93.69 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो ऑफर करता है।

Realme GT 3 में रियर पर 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप लेंस भी है। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल Samsung S5K3P9SP04 सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 के साथ आता है।

रियलमी जीटी 3 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Plus Gen 1 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 16 जीबी रैम दी गई है। फोन में 1टीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी ने डिवाइस के साथ जो चार्जर दिया है जिससे फोन 9.5 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।