Best Budget Phones under 10000: भारत में 10 हजार रुपये से कम में कई स्मार्टफोन्स मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन ढेरों मोबाइल्स में से बेस्ट फोन का चुनाव करना मुश्किल हो जाता है। हम आज आपको इस प्राइस रेंज़ में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी देंगे।
बता दें की इस बजट सेगमेंट में आपको Realme, Infinix और Samsung के अलावा Tecno, Redmi ब्रांड के स्मार्टफोन्स आसानी से मिल जाएंगे तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में।
Realme C15 Price in India
रियलमी ने हाल ही में अपनी नई सी सीरीज़ के अंतर्गत कई स्मार्टफोन्स 10 हजार से कम कीमत में उतारे हैं और इनमें से सबसे अच्छा है रियलमी सी15। इस रियलमी मोबाइल फोन में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन के दो वेरिएंट हैं, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज।
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर चार रियर कैमरे मिलेंगे, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और B/W लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत फोन में दी गई बैटरी है, जी हां जान फूंकने के लिए 6000 mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो इसके 3 जीबी मॉडल की कीमत 9,999 रुपये तो वहीं 4 जीबी मॉडल का दाम 10,999 रुपये है।
Redmi 9 Price in India
रेडमी 9 में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर शामिल है।

10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। कीमत की बात करें तो रेडमी 9 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तो वहीं फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट का दाम 9,999 रुपये है।
Infinix Smart 4 Plus Price in India
इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस में 6.82 इंच एचडी+ स्क्रीन दी गई है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।

कैमरा की बात करें तो फोन में 13MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस Infinix फोन का सिंगल वेरिएंट है जो 3 जीबी रैम के साथ आता है, इसकी कीमत 7,999 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, ग्रीन, पर्पल और ग्रे।
Samsung Galaxy M01s Price in India
10,000 रुपये से कम कीमत में ये सैमसंग मोबाइल बेस्ट स्मार्टफोन है। सैमसंग गैलेक्सी एम01एस में 6.2 इंच फुल एचडी+ इनफिनिटी वी स्क्रीन है। सैमसंग गैलेक्सी एम01एस के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। फोन के बैक पैनल पर 13MP+2MP डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तो वहीं सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में जान फूंकने का काम 4000 एमएएच की बैटरी करती है।
Tecno Spark Power 2 Price in India
टेक्नो स्पार्क पावर 2 का एक ही वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है और इसकी कीमत 9,999 रुपये है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
फोन में 7 इंच का डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। कैमरा की बात करें तो फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, इसका प्राइमरी कैमरा सेंसर और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में जान फूंकने के लिए 6000 mAh की बैटरी दी गई है।
Redmi 9 Prime Price in India
10,000 रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन होने के बावजूद Xiaomi के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप यानी चार रियर कैमरे, बड़ा डिस्प्ले, दमदार बैटरी और ट्रेंडी डिज़ाइन मिलेगा।
Redmi 9i Price: भारत में लॉन्च से पहले कीमत लीक! रेडमी मोबाइल के अब तक कंफर्म हुए ये खास फीचर्स
इस रेडमी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये है। इस दाम में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। स्मार्टफोन में 6.35 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल एआई प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Flipkart Big Saving Days Sale 18 सितंबर से, 1 रुपये में प्री-बुक कर सकेंगे प्रोडक्ट्स, जानें कैसे
फोन में जान फूंकने के लिए 5020 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।