Realme Buds Air Neo Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Oppo के सब-ब्रांड Realme ने आज realme launch event के दौरान भारत में Realme Smart TV और Realme Watch के साथ रियलमी बड्स एयर नियो को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो सुपर लो-लेटेंसी गेमिंग मोड और डायनामिक बास बूस्ट सॉल्यूशन समेत कई खूबियां मिलेंगी। आइए आपको कीमत, सेल तारीख और खासियतों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
Realme Buds Air Neo Price in India
रियलमी बड्स एयर नियो की भारत में कीमत 2,999 रुपये तय की गई है। ग्राहक इन Realme Buds को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट रियलमी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी बड्स एयर नियो का व्हाइट कलर वेरिएंट आज से उपलब्ध होगा तो वहीं ग्रीन और रेड कलर वेरिएंट को बाद में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन्हें जल्द ऑफलाइन स्टोर्स में भी बेचा जाएगा। रियलमी बड्स एयर नियो की हेट टू वेट सेल आज दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
Realme Buds Air Neo Features
रियलमी बड्स एयर नियो में आर1 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। याद करा दें कि यही चिपसेट Realme Buds Air में भी थे। बता दें कि इन लेटेस्ट बड्स में आपको सुपर लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी मिलेगा।
Realme ने 13 एमएम ड्राइवर के साथ एलसीपी मल्टी-लेयर कंपोजिट diaphragm है। एन्हांस्ड बास अनुभव के लिए रियलमी बड्स एयर नियो में डायनामिक बास बूस्ट सॉल्यूशन से लैस है। इसके अलावा ईयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आते हैं।
यूजर को गूगल फास्ट पेयर प्रोटोकॉल सपोर्ट भी मिलेगा। Realme Buds Air Neo में यूजर को टच कंट्रोल भी मिलेगा। इसका मतलब आप डबल टैप कर किसी भी ट्रैक को प्ले या पॉज कर सकते हैं या फिर नेक्स्ट ट्रैक पर जाने के लिए तीन बार टैप करना होगा।
इसके अलावा Realme earbuds में नॉयस कैंसिलेशन के लिए माइक्रोफोन भी दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Realme Buds Air Neo को लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज में 3 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक प्रदान करता है।
चार्जिंग केस भी 17 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आता है। केस में चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि हर एक ईयरबड का वज़न 4.1 ग्राम है तो वहीं चार्जिंग केस का वज़न 30.5 ग्राम है। याद करा दें कि Realme Buds Air में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी था।
Realme Watch: 14 स्पोर्ट्स मोड और कलर डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 4 हजार से कम