Realme 9 vs Realme 10: Realme ने हाल ही में अपनी रियलमी 10 सीरीज में नया 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Realme 10 4G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है और यह मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन्स के साथ किफायती दाम में आता है। नया फोन पिछले Realme 9 4G का अपग्रेड वेरियंट है। रियलमी 9 4जी स्मार्टफोन किफायती दाम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। करते हैं रियलमी 9 4G और रियलमी 10 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Realme 9 vs Realme 10 Display
रियलमी 9 4G और रियलमी 10 4G स्मार्टफोन में एक जैसी डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही फोन में 6.4 इंच फुलएचडी+ रेजॉलूशन (1080 x 2400 पिक्सल) वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और इसमें प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। रियलमी 9 4जी में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर है जबकि रियलमी 10 4G स्मार्टफोन में पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर इंटिग्रेटेड है।
Realme 9 vs Realme 10 software
रियलमी 10 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए माली G57 MC2 मिलता है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
वहीं रियलमी 9 4G स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 4G चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी तक रैम व 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। दोनों ही स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Realme UI 3.0 के साथ आता है।
Realme 9 vs Realme 10 Camera
रियलमी 9 4G में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 8 मेंगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिए गए हैं। वहीं रियलमी 10 4G में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं।
रियलमी 9 और रियलमी 10 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 9 vs Realme 10 Battery
रियलमी 9 और रियलमी 10 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी क्षमता के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Realme 9 vs Realme 10 Price
रियलमी 9 4G स्मार्टफोन की कीमत 230 डॉलर (करीब 15,500 रुपये) है। वहीं रियलमी 10 4G को 280 डॉलर (करीब 22,600 रुपये) में लॉन्च किया गया है।