Driving License Online: भारत में ड्राइविंग लाइसेंस एक जरूरी दस्तावेज है और किसी वाहन को चलाने के लिए इसका होना जरूरी है। ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को पाने के लिए एक लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और जरूरी टेस्ट होने के ही आपको लाइसेंस मिल पाता है। अगर आप भारत में ड्राइविंग लाइसेंस चाहते हैं तो आपको परमानैंट से पहले लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (Learning Driving License) बनवाना पड़ेगा।
आप चाहें तो अपनी सुविधा के मुताबिक, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ध्यान रखें कि सिर्फ लर्नर लाइसेंस के लिए ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बता दें कि लर्निंग लाइसेंस के लिए 18 साल उम्र और ट्रैफिक नियम व शर्तों का जानना जरूरी है। इसके साथ ही आपके सभी जरूरी वैध दस्तावेजों का होना भी जरूरी है।
How To Apply Driving Licence Online In India (भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई)
Step 1: सबसे पहले सरकारी वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाएं
Step 2: इसके बाद ‘Online Services’ में जाएं और Driving Licence Related Services पर क्लिक करें
Step 3: अब जिस राज्य में आप रहते हैं, उसे सिलेक्ट करें
Step 4: इसके बाद ‘Learner’s Licence Application’ पर क्लिक करें
Step 5: इसके बाद वहां लिखे दिशा-निर्देश को सावधानी से पढ़ें और फिर अपनी पर्सनल डिटेल फिल करें
Step 6: इसके बाद आपसे मोबाइल नंबर और आधार नंबर पूछा जाएगा
Step 7: इसके बाद learner’s licence ऐप्लिकेशन फॉर्म को भरें और फिर जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें
Step 8: इसके बाद टेस्ट की तारीख चुनें और पेमेंट प्रोसेस करें
अगर आपके राज्य में लर्निंग लाइसेंस ऐप्लिकेशन पूरी तरह से ऑनलाइन है तो आपको आधार ऑथेंटिकेशन ऑप्शन चुनना होगा। लर्निंग लाइसेंस के लिए आपको RTO जाने की जरूरत नहीं है। गौर करने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश में लर्निंग लाइसेंस के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ती और टेस्ट ऑनलाइन होता है। वहीं दिल्ली में भी Learning License (लर्निंग लाइसेंस) की प्रक्रिया ऑनलाइन है।