भारत में जल्द ही Realme 9 Pro सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। Realme India के CEO माधव शेठ ने ट्विटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि # realme9ProSeries, जिसमें 9 Pro और 9 Pro+ को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह फोन्स 5G तकनीक से लैस होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro 9 सीरीज के फोन Realme 9i में शामिल किया जाएगा।
रियलमी 9i एक 4जी फोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। CEO ने कहा कि Realme भारत में 5G फोन लॉन्च करने वाला पहला ब्रांड था और यह 20,000 रुपये से कम के सेगमेंट में 5G फोन को आगे बढ़ाने वाला पहला ब्रांड भी है। वहीं संभावना है कि ये दोनों फोन Realme 9 Pro व Realme 9 Pro प्लस भी 20,000 रुपये के अंदर आ सकते हैं।
रियलमी 9 प्रो सीरीज के डिजाइन
Realme ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है कि 9 Pro+ और 9 Pro किस तरह के 5G सपोर्ट देंगे। लेकिन ये फोन बजट में लाए जा सकते हैं। Realme 9 Pro+ और 9 Pro की छलक से स्पष्ट होता है कि ये Realme 9i के समान दिखती हैं। यह डिज़ाइन स्वयं GT 2 Pro से प्रेरित है जिसे Realme ने जनवरी की शुरुआत में चीन में लॉन्च किया था।
स्पेसिफिकेशन
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, Realme 9 Pro+ में MediaTek डाइमेंशन 920 प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा, जबकि Realme 9 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर संचालित है। Realme 9 Pro+ 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जबकि Realme 9 Pro 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.59-इंच LCD का इस्तेमाल कर सकता है।
बैट्री और कैमरा
Realme 9 Pro+ पर 50-मेगापिक्सेल कैमरा सिस्टम उपलब्ध हो सकता है, जबकि Realme 9 Pro में 64-मेगापिक्सेल कैमरे होने की संभावना है। और अंत में, रिपोर्ट के अनुसार, Realme 9 Pro+ और Realme 9 Pro में 4500mAh और 5000mAh की बैट्री हो सकती है।