Realme 7 Series Launched: Realme 7 Pro और Realme 7 स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही रियलमी फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और होल-पंच डिज़ाइन के साथ उतारे गए हैं। रियलमी 7 प्रो की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो ये लेटेस्ट स्मार्टफोन सुपिरियर हार्डवेयर के साथ उतारा गया है जिसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स के साथ डॉल्बी एटमॉस है। वहीं, रियलमी 7 कंपनी के प्रो वेरिएंट का कमज़ोर वेरिएंट है।
Realme 7 Pro Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: रियलमी फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर काम करता है। डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। डिस्प्ले 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 600 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ आती है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 618 जीपीयू और 8 जीबी तक LPDDR4X रैम है। फोन में 128 जीबी (यूएफएस 2.1 स्टोरेज़) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कनेक्टिविटी: रियलमी 7 प्रो में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
बैटरी क्षमता: रियलमी फोन में जान फूंकने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65 वॉट सुपरडार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। रियलमी का है दावा 34 मिनट में फुल चार्ज हो जाता रियलमी 7 प्रो स्मार्टफोन।

कैमरा: रियलमी 7 प्रो के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है।
साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर एफ/2.3, पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.5 है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.9×74.3×8.7 मिलीमीटर और वज़न 182 ग्राम है।
Realme 7 Pro Price in India
रियलमी मोबाइल फोन के दो कलर हैं वेरिएंट मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट। रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। वहीं, इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 21,999 रुपये है।
Realme 7 Specifications
सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाला रियलमी 7 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। रियलमी मोबाइल एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है।
प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी95 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली जी76 एमसी4 जीपीयू के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक (यूएफएस 2.1 स्टोरेज) है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है।
कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल Sony IMX682 प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8 है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, अपर्चर है।

2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.0 है।
कनेक्टिविटी: रियलमी 7 में वाई-फाई 802.11एसी, 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लूटूथ वर्जन 5और यूएसबी टाइप दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
बैटरी क्षमता: जान फूंकने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 162.3×75.4×9.4 मिलीमीटर और वज़न 196.5 ग्राम है।
Realme 7 Price in India
रियलमी फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट। रियलमी 7 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये तो वहीं इस फोन के 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।
PUBG Mobile Alternatives: पबजी बैन, पर इन ऐप्स पर भी हैं कुछ वैसे ही गेम्स
उपलब्धता: रियलमी 7 प्रो की पहली सेल 14 सितंबर दोपहर 12 बजे तो वहीं रियलमी 7 की पहली सेल 10 सितंबर दोपहर 12 बजे होगी। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स की बिक्री कंपनी की आधिकारिक साइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर होगी।