Top Tech Stories, 24 July, Daily News Wrap: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन (latest smartphone) लॉन्च कर दिया है तो वहीं, Airtel भी अपने यूजर्स को फ्री डेटा कूपन्स लाई है। Vivo ने भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ऐसी ही कुछ बड़ी खबरें थी जो दिनभर में चर्चा में बनी रहीं। हम आपको इस लेख में टेक जगत से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरें लेकर आए हैं।
Realme 6i
हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने भारत में अपने latest smartphone रियलमी 6आई को लॉन्च कर दिया है। इस Realme Mobile की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। कब है इस रियलमी स्मार्टफोन की Flipkart Sale और क्या है फोन की कीमत और फीचर्स, अगर आप भी इस बारे में जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Airtel
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल एक और अपने यूजर्स की सहूलियत के लिए चुनिंदा Airtel Prepaid Plans के साथ फ्री डेटा कूपन्स देने की घोषणा की है तो वहीं दूसरी तरफ यूजर्स को झटका देते हुए एयरटेल ने अपना एक लॉन्ग-टर्म एयरटेल रीचार्ज प्लान बंद कर दिया है।
कौन-कौन से प्लान के साथ मिलेगा फ्री डेटा और कौन सा एयरटेल प्लान हुआ बंद, जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Vivo Y51s Price
हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई51एस को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट Vivo Mobile फोन में 48MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन की अन्य खासियतें क्या है और इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन की कीमत क्या तय की गई है, जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Vivo X50, Vivo X50 Pro Price in India
पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च हुए वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। ग्राहक इन लेटेस्ट Vivo Smartphones को ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Amazon से खरीद सकेंगे।
फोन के साथ लॉन्च ऑफर के तहत 4000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। क्या है फोन के बेस्ट फीचर्स और कीमत, आइए आपको इस विषय में जानकारी देते हैं। अगर आप वीवो एक्स50 और वीवो एक्स50 प्रो के फीचर्स और कीमत से जुड़ी डिटेल जानने के इच्छुक हैं तो यहां क्लिक कर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Redmi Note 9 vs Redmi Note 8: जानें, एक-दूसरे से कितने अलग हैं 48MP कैमरा वाले ये दमदार स्मार्टफोन्स