Realme 6i Features: Oppo के सब-ब्रांड रियलमी के आगामी रियलमी 6आई स्मार्टफोन को 17 मार्च को लॉन्च किया जाना है। लेकिन आधिकारिक लॉन्च से पहले नए रियलमी स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह पहले ही कंफर्म हो चुका है कि फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग क्षमता और 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा और अब इस फोन के कुछ अन्य फीचर्स की भी पुष्टि हो गई है।
Realme 6i स्मार्टफोन वाटरड्रॉप-नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा लेकिन फिलहाल फोन के स्क्रीन साइज़ और रिजॉल्यूशन के बारे में जानकारी नहीं मिली है। नॉच में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
दूसरी तरफ, हाल ही में लॉन्च हुए Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन में सिंगल पंच-होल और डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी क्षमता की बात करें तो रियलमी 6आई में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।
कंपनी इस बात को कंफर्म कर चुकी है कि फोन 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि 18 वॉट क्विक चार्ज फीचर चार्जिंग टाइम को 38 प्रतिशत तक कम कर देगा।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी 6आई को लेटेस्ट एंड्रॉयज 10 आउट ऑफ द बॉक्स पर आधारित रियलमी यूआई के साथ उतारा जा सकता है। आगामी रियलमी स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम वेरिएंट को उतारा जा सकता है।
रियलमी 6आई की लंबाई-चौड़ाई 164.4×75.4×9.0 मिलीमीटर और वज़न 195 ग्राम है। रियलमी का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में आखिर कब लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बात की जानकारी तो नहीं मिली है।
Amazon पर 64MP कैमरे वाला Samsung Galaxy M31 ऐसे मिल सकता है 7,299 रुपये में! जानें खासियतें
Redmi Note 9 Pro Max vs Realme 6 Pro: जानें, कौन सा स्मार्टफोन है ज्यादा दमदार