Realme 6 price, Realme 5i Price, smartphones under 15000: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने दो Realme Mobile की कीमत में इज़ाफा कर दिया है। रियलमी 6 और रियलमी 5आई के दाम बढ़ाए गए हैं, क्या है इन Realme Smartphones की नई कीमत, आइए आपको बताते हैं। दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स नई कीमत के साथ रियलमी की आधिकारिक साइट और Flipkart पर लिस्ट कर दिए गए हैं।
Realme 6 Specifications
रियलमी 6 स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी+ 90 हर्ट्ज़ अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले (2400 x 1080 पिक्सल) है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। इसका भी रिफ्रेश रेट और आस्पेक्ट रेशियो प्रो मॉडल के समान है।
इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। डुअल-सिम (नैनो) वाला यह लेटेस्ट रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 (Android 10) पर आधारित रियलमी यूआई (Realme UI) पर चलता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रियलमी 6 में लेटेस्ट मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है।रियलमी 6 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, यूएसबी टाइप-सी शामिल है।
रियलमी 6 स्मार्टफोन में 4300 mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करेगी। यह 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है।
Realme 6 Camera
रियलमी 6 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.72 है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.3, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। रियलमी 6 की लंबाई-चौड़ाई की बात करें तो 162.1×74.8×8.9 मिलीमीटर और वजन 191 ग्राम है।
Realme 6 Price in India
रियलमी 6 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये के बजाय अब 14,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, Realme ब्रांड के इस फोन का 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में मिलेगा। इन दो वेरिएंट की कीमत में भी 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
Realme 5i Price in India Flipkart
रियलमी 5आई स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। फोन के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब रियलमी के ऑनलाइन स्टोर (realme store) या कह लीजिए कंपनी की आधिकारिक साइट पर 9,999 रुपये के बजाय 10,999 रुपये में लिस्ट है। फोन के 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये रुपये में खरीदा जा सकता है।
Realme 5i Features
रियलमी 5आई में 6.5 इंच एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल हुआ है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और पिक्सल डेनसिटी 269 पिक्सल प्रति इंच है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो रियलमी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1 पर चलता है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Realme फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
Realme के इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल है।
Realme 5i Camera
रियलमी 5आई के बैक पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/1.8, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.25, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है।
सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। फोन में ब्यूटी, एचडीआर, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, स्लो-मोशन, नाइटस्केप 2.0 जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।
15000 से कम बजट वालों के लिए ये हैं Samsung और Nokia के टॉप स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Tiktok लाखों Apple iPhone यूजर्स की कर रहा था जासूसी, ऐसे हुआ खुलासा