Realme 10 Pro Coca-Cola Edition Launched in india: रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नए स्पेशल एडिशन वेरियंट में कंपनी ने Realme 10 Pro वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए हैं। Realme 10 Pro Coca-cola Edition में 6.72 इंच फुलएचडी+ LCD स्क्रीन है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है। नए रियलमी फोन में रियर पर कोका-कोला के लोगो के साथ मैट फिनिश मिलती है। इसके अलावा फोन में रीडिजाइन ऐप आइकन के साथ कस्टमाइज्ड UI, बबली नोटिफिकेशन और क्लासिक कोका-कोला रिंगटोन भी मिलती है।

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition price in India

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन की लिमिटेड यूनिट उपलब्ध कराई जाएंगी। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। रियलमी के इस फोन में ब्लैक कलर के बैक पैनल के साथ कोका-कोला लोगो दिया गया है।

नए रियलमी स्मार्टफोन की बिक्री 14 फरवरी दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर शुरू होगी।

Realme 10 Pro Coca-Cola Edition specifications

नए रियलमी कोका-कोला एडिशन स्मार्टफोन में 6.72 इंच फुलएचडी+ (1,080x 2,400 पिकसल) एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो ए619 GPU मिलता है। Realme 10 Pro Coca-Cola edition स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड कस्टमाइज्ड कोका-कोला डिजाइन के साथ आता है। रियलमी के इस हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इस रियलमी हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108 मेगापिक्सल सैमसंग HM6 प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में कैमरा शटर साउंड को एक बॉटल-ओपनिंग साउंड से रिप्लेस किया गया है।

रियलमी 10 प्रो कोका-कोला एडिशन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस आदि मिलते हैं।