केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ट्विटर की पॉलिसी के लपेटे में आ गए हैं, जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को करीब एक घंटे के लिए ब्लॉक कर दिया गया था। इसकी जानकारी खुद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की ।

रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट को 1 घंटे से इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं और उन्होंने ट्विटर पर नियमों के उल्लंघन का आरोप भी लगाया। इसके बाद ट्विटर की तरफ से जवाब दिया गया है कि मंत्री ने DMCA का उल्लंघन किया है, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है। दरअसल, इसे कॉपीराइट का उल्लंघन बताया गया।

दरअसल, रविशंकर प्रसाद को डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट (DMCA) का नोटिस इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ द फोनोग्राफिक इंडस्ट्री (IFPI)ने सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट की तरफ से भेजा था। प्रसाद ने ये ट्वीट 2017 का है, जिसमें विजय दिवस के मौके पर रविशंकर प्रसाद ने कुछ लिखा और एक वीडियो पोस्ट किया था, जो मां तुझे सलाम गाना है। यह गाना ए आर रहमान का है और इसका कॉपी राइट भी कंपनी के पास है। 24 मई 2021 को IFPI की तरफ ये ट्विटर को शिकायत मिली थी। अब इसके करीब 1 महीने बाद 25 जून को ट्विटर ने इसे लेकर कार्रवाई की।

कांग्रेस सांसद और आईटी मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर का अकाउंट भी एक डांस वीडियो के चलते ब्लॉक किया गया था। IFPI ने बताया है कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और यूट्यूब की तरह ट्विटर ने म्यूजिक कंटेट के राइट्स नहीं लिए हैं। IFPI उनकी सदस्य कंपनी के लिए काम करती है और अगर कोई प्लेटफॉर्म, जिसके पास उसके अधिकार नहीं है, उस कंटेंट को अपलोड करता है तो वह कॉपी राइट होल्डर्स को सूचित करते हैं। IFPI सीधे तौर पर इस मामले में शामिल नहीं है। IFPI ने कहा कि वर्तमान स्थिति को नजरअंदाज करना चाहिए और आगे संभवतः ट्विटर अपलोड कंटेट के लिए लाइसेंस लेगा।

बताते चलें कि ट्विटर का स्क्रीनशॉट रविशंकर प्रसाद ने पहले कू ऐप पर शेयर किया, जो भारतीय ऐप है और इसे भारत में ट्विटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया कंपनी को नए आईटी कानून का पालन करना पड़ेगा। इसे लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।