Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes WhatsApp Status Video (रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप स्टेटस): रक्षाबंधन का पावन पर्व इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। राखी के इस त्योहार पर देशभर में हर्षोल्लास का माहौल है और खासतौर पर भाई-बहन एक दूसरे की खुशियों के लिए खूब तैयारियां कर रहे हैं। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। छोटी हो या बड़ी, राखी बंधवाने के बाद भाई जिंदगीभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। लेकिन व्यस्त जिंदगी में कई बार भाई-बहन राखी के दिन एक-दूसरे से नहीं मिल पाते। पर टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में सोशल मीडिया ने सभी दूरियां पाट दी हैं। WhatsApp, Facebook, Instagram पर आप स्टेटस लगाकर, पोस्ट शेयर करें उन्हें स्पेशल जरूर फील करा सकते हैं।
व्हाट्सऐप स्टेटस (WhatsApp Status) पर आप फोटो-वीडियो लगाकर अपने भाई-बहनों के प्रति प्यार का इजहार कर सकते हैं। दूर रहकर उन्हें स्पेशल फील कराने का यह खास तरीका है। व्हाट्सऐप स्टेटस पर फोटो, संदेश और मैसेज भेजकर उन्हें बधाई दे सकते हैं। चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप Facebook, Instagram और WhatsApp पर वीडियो डाउनलोड कर आसानी से शेयर कर सकते हैं।
Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes WhatsApp Status Video
रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर आप अगर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर वीडियो लगाना चाहते हैं तो तरीका बेहद आसान है। आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से शॉर्ट वीडियो शूट करके स्टेटस लगा सकते हैं।
इसके अलावा, कई ऑनलाइन फोटो-वीडियो प्लेटफॉर्म भी हैं जिन पर उपलब्ध फ्री फोटो और वीडियो डाउनलोड करके अपने व्हाट्सऐप स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं। Pixelr, freepik और Pinterest जैसे कई प्लेटफॉर्म पर फ्री वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देते हैं।
सबसे आसान है कि आप AI Tools जैसे ChatGPT, Canva, GeminiAI, GROK, Copilot को भी कमांड देकर कस्टमाइज्ड रक्षाबंधन वीडियो, इमेज क्रिएट कर सकते हैं। इमेज-वीडियो क्रिएट करने के बाद डाउनलोड करके उसे मनचाहे प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
WhatsApp पर स्टेटस वीडियो लगाने का तरीका:
WhatsApp खोलें
अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप खोलें।
Status टैब पर जाएं
नीचे या ऊपर (फोन के अनुसार) मौजूद “Status” टैब पर टैप करें।
My Status पर टैप करें
जहां लिखा हो “My Status” (या “+” आइकन दिखे), उस पर टैप करें।
वीडियो सेलेक्ट करें
आपकी गैलरी (Gallery) खुल जाएगी। वहां से वह वीडियो चुनें जिसे आप स्टेटस में लगाना चाहते हैं।
आप चाहें तो कैमरा आइकन से नया वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।
एडिट करें (Optional)
वीडियो पर टेक्स्ट, इमोजी या कैप्शन जोड़ सकते हैं।
ध्यान रखें कि व्हाट्सऐप स्टेटस में 30 सेकंड तक का वीडियो ही अपलोड होता है। इससे ज्यादा लंबा वीडियो होगा तो उसे अपने आप कट कर देगा।
Send बटन दबाएं
स्क्रीन के नीचे राइट साइड में मौजूद Send बटन पर टैप करें।
बस हो गया!
आपका वीडियो स्टेटस लग गया है। इसे आपके कॉन्टैक्ट्स 24 घंटे तक देख सकेंगे।
Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes
- 1.जन्मों का ये बंधन है स्नेह और विश्वास का
और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का..
2.रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।
3.मेरे भाई जैसा ना हैं, ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता है भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ!
4.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
5.No matter the distance, the thread of love will always keep us connected. Happy Rakhi!
6.Happy Raksha Bandhan to the one who knows my flaws and still loves me endlessly.
Happy Raksha Bandhan 2025 Wishes Images


