Promate Glitz-L Launched: प्रोमेट ने भारत में अपना लेटेस्ट प्रोडक्ट Glitz-L लॉन्च कर दिया है। Promate Glitz-L एक ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे खासतौर पर आउटडोर इस्तेमाल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। प्रोमेट ग्लिट्ज़-एल ब्लूटूथ स्पीकर स्टाइलिश है और इसे स्लीक सिलिंड्रिकल डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए प्रोमेट ग्लिट्ज़ के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…

प्रोमेट ग्लिट्ज़-एल पावरफुल 10W का स्पीकर है जो लाइटवेट है। कंपनी का कहना है कि इस स्पीकर के साथ बेहतर साउंड मिलेगा। इसमें Aux, Wireless, USB और माइक्रोएसडी प्लेबैक जैसे ऑप्शन सपोर्ट करते हैं।

Promate Glitz-L Bluetooth speaker Specifications

प्रोमेट ग्लिट्ज़-L ब्लूटूथ स्पीकर ट्रू वायरलेस कनेक्टिविटी ऑफर करता है। इस स्पीकर में फुल 360 डिग्री एचडी साउंड मिलता है और Lumisound Mode दिया गया है। इनमें Rainbow एलईडी लाइट फीचर दिया मौजूद है। प्रोमेट का यह स्पीकर ईजी म्यूजिक नेविगेशन ऑफर करता है। यह वायरलेस, यूएसबी और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट जैसे मल्टीपल कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

Promate Glitz-L ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्पीकर में JL6965E ब्लूटूथ चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। स्पीकर आउटपुट 10W है। इस स्पीकर में 1800mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में 4 से 6 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 2.5 घंटे का चार्जिंग टाइम मिल जाएगा। इस स्पीकर के साथ कंपनी 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

Promate Glitz-L Bluetooth speaker Price

प्रोमेट ग्लिट्स-L ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत 3099 रुपये है। स्पीकर को ऐमजॉन इंडिया और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। यह फोन 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है। इस स्पीकर को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में लिया जा सकता है।

बता दें कि Promate का इरादा देश में अगले 6 महीनों में 11 से ज्यादा ऑडियो प्रॉडक्ट लॉन्च करने का है। इसके अलावा कंपनी भारतीय मार्केट में यूनीक और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पेश करने पर भी ध्यान दे रही है।