Twitter- नीली चिड़िया लोगो वाला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। अरबपति कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) ने अक्टूबर 2022 के आखिर में माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर की कमान अपने हाथों में ली थी। इसके बाद से ही मस्क ने लगातार कंपनी में बड़े बदलाव किए हैं। मस्क ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए Twitter Blue Subscription पर जोर दिया और बार-बार यह कहा कि लीगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक (Blue Tick) हटा दिया जाएगा और अगर ब्लू टिक चाहिए तो पैसे दीजिए। 1 अप्रैल 2023 की डेडलाइन के बाद आखिरकार 20 अप्रैल 2023 को Legacy Verified Account से ब्लू टिक हट गया। और फिर ट्विटर पर जमकर बवाल मचा। खास बात है कि क्या आम और क्या खास- पैसे ना देने वाले सभी ट्विटर यूजर्स को अपना ब्लू टिक खोना पड़ा।

सेलिब्रिटीज के ब्लू टिक वापस आए

पहले सीनियर मैनेजमेंट को बाहर का रास्ता दिखाया और उसके बाद लगभग 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी कर दी। भारत समेत कई देशों में ट्विटर के ऑफिस बंद हो गए। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा में ट्विटर का एक फीचर रहा- वो है ब्लू टिक। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ जैसे अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, रजनीकांत समेत कई बड़े राजनेताओं के अकाउंट से ब्लू चेक मार्क हटा दिया गया। लेकिन दो दिन बाद ही ट्विटर पर इन हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी के वेरिफिकेशन बैज रीस्टोर कर दिए।

भारत में फिल्म ऐक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgan), रजनीकांत (RajniKanth) भी उन लोगों में शामिल थे जिनके अकाउंट चेक मार्क आइकन इसलिए हटाया गया था क्योंकि वे मंथली सब्सक्रिप्शन फी नहीं दे रहे थे।

बात करें तो अमिताभ बच्चन की तो ट्विटर पर काफी सक्रिय रहने वाले ‘शहंशाह’ ने 90s के एक गाने को लिखकर मस्क को धन्यवाद दिाय। उन्होंने फिल्म मोहरा के गाने के बोल के तर्ज पर ट्वीट किया और लिखा- ‘तू चीज मस्क मस्क, तू चीज बड़ी है मस्क’

प्रियंका चोपड़ा ने भी वेरिफकेशन मार्क वापस आने पर अपनी खुशी जाहिर की।

प्रकाश राज ने भी ट्वीट करके अपना ब्लू टिक वापस आने पर ट्विटर को धन्यवाद कहा।

साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ी में अपनी फोटो पोस्ट कर ब्लू टिक वापस आने की जानकारी दी।

मालविका मोहनन ने भी अपने ब्लू टिक वापस आने पर ट्वीट किया।

बता दें कि शनिवार रात से ही अचानक सेलिब्रिटीज के अकाउंट पर ब्लू टिक वापस आने लगा। ट्विटर की तरफ से ब्लू टिक वापस आने पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है। हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि जिन यूजर्स के फॉलोअर्स 10 लाख से ज्यादा हैं, उनके ब्लू टिक रीस्टोर किए जा रहे हैं।

बता दें कि इसी हफ्ते ट्विटर ने सेलिब्रिटीज, राजनेताओं और पत्रकारों समेत कई हजार अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया था।

बता दें कि मस्क द्वारा अक्टूबर 2022 में 44 बिलियन डॉलर की डील में ट्विटर का अधिग्रहण करने से पहले ब्लू टिक को ट्विटर पर स्टेटस सिंबल माना जाता था। लेकिन अक्टूबर 2022 के बाद से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने मोबाइल डिवाइस पर वेरिफिकेशन स्टेटस के लिए 900 रुपये और वेब पर 650 रुपये चार्ज करना शुरू कर दिया। इसके अलावा माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म ने 6800 रुपये प्रति वर्ष के ऐनुअल प्लान का भी ऐलान किया।