Poco X5 Pro Launch Date Revealed in Pathan Screening: पोको एक्स5 सीरीज के लॉन्च से पहले आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो गई है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कंपनी के देश में नए ब्रैंड एंबेसडर होंगे। इसके अलावा पोको एक्स5 प्रो की लॉन्च डेट का खुलासा भी हो गया है। 25 जनवरी को अभिनेता शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की फिल्म Pathaan (पठान) की स्क्रीनिंग के दौरान स्मार्टफोन के लॉन्च की जानकारी दी गई।

Poco Appoints Hardik Pandya Brand Ambassador

इंडियन क्रिकेट हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को हाल ही में Poco X5 Pro स्मार्टफोन के साथ देखा गया था। कंपनी नई X5 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हाल ही में हार्दिक की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं थीं, जिनमें उन्हें आने वाले पोको हैंडसेट को इस्तेमाल करते हुए देखा गया था।

अब जबकि कंपनी ने पांड्या को आधिकारिक तौर पर ब्रैंड एंबेसडर नियुक्त कर दिया है तो उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या सीधे तौर पर पोको के प्रॉडक्ट्स को प्रमोट करेंगे। उम्मीद है कि आने वाली X5 Series के प्रमोशन में हार्दिक हिस्सा लेंगे। कंपनी का दावा है कि एक्स5 लाइनअप के स्मार्टफोन में पिछले वेरियंट की तुलना में नए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड किए जाएंगे। पोको को उम्मीद है कि पांड्या के ब्रैंड एंबेसडर बनने के बाद कंपनी को मार्केट में अपनी पैठ जमाने में मदद मिलेगी।

Poco X5 Pro Launch Date

चीनी स्मार्टफोन कंपनी पोक 6 फरवरी को अपना नया पोको एक्स5 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। स्मार्टफोन के नए प्रमोशनल पोस्टर से यह जानकारी मिली है। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर एक यूजर ने Poco X5 Pro का एक पोस्टर शेयर किया जिसे शाहरूख खान स्टारर फिल्म पठान की स्क्रीनिंग पर इंटरवल में दिखाया गया था। हैंडसेट को भारत में 6 फरवरी, शाम 5.30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराए जाने की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है।

गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने अभी तक Poco X5 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।

Poco X5 Pro price in India

पोको एक्स5 प्रो स्मार्टफोन को देश में 21,000 रुपये से 23,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट को देश में 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Poco X5 Pro specifications

आने वाले पोको एक्स5 प्रो को लेकर खबरें हैं कि आने वाला पोको फोन Redmi Note 12 Speed Edition का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। हैंडसेट में 6.67 इंच फुलएचडी+ OLED पैनल दिया जाएगा जिसका रिफ्रेश रेट 20 हर्ट्ज़ तक होगा। स्क्रीन HDR10+ सपोर्ट करेगी। पोको एक्स5 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिल सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर होने की उम्मीद है।

POCO X5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो GPU मिलने की उम्मीद है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज होगी। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।