PM Kisan 21st Installment: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी होने वाली है और करोड़ों किसानों के खातों में एक बार फिर सीधा लाभ ट्रांसफर होने जा रहा है। डिजिटल इंडिया के दौर में सरकार ने भुगतान की ट्रैकिंग और वेरिफिकेशन को पूरी तरह टेक्नोलॉजी-ड्रिवन बना दिया है, ताकि किसान आसानी से ऑनलाइन अपना स्टेटस चेक कर सकें।

इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं कि PM Kisan 21st Installment का Payment Status आप कैसे मोबाइल या लैपटॉप से फटाफट चेक कर सकते हैं।

LIVE: करोड़ों किसानों के खाते में आज PM मोदी भेजेंगे 2000 रुपये, लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

टेक्नोलॉजी से आसान हुआ पेमेंट स्टेटस चेक करना

पीएम किसान पोर्टल में इस बार कई टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड किए गए हैं:

-मोबाइल OTP Authentication

-रीयल-टाइम बैंक स्टेटस अपडेट

-अपना आधार व KYC ट्रैक करने की सुविधा

-इससे किसान बिना किसी CSC सेंटर पर जाए, सीधे ऑनलाइन अपना स्टेटस देख सकते हैं।

PM Kisan 21st Installment: Payment Status चेक करने का सबसे आसान तरीका

PM Kisan भुगतान चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल खोलें यानी pmkisan.gov.in पर जाएं

स्टेप 2: ‘Know Your Status’ पर क्लिक करें

स्टेप 3: Farmer Corner सेक्शन में यह विकल्प दिखाई देगा।

स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन नंबर डालें, यदि रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो “Know Your Registration Number” से प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 5: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया ओटीपी एंटर करें

स्टेप 6: स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा

यहां आप देख पाएंगे:

-किस्त जारी हुई या नहीं

-बैंक में क्रेडिट स्टेटस

-KYC / बैंक वेरिफिकेशन

-पिछली किस्त कब मिली, Last Installment Received

किन किसानों की 21वीं किस्त अटक सकती है?

टेक्नोलॉजी स्कैनिंग के बाद इन कारणों से कई किसानों के पैसे रोके जा सकते हैं:

-e-KYC अधूरी

-बैंक खाता सीड नहीं

-आधार में नाम मैच ना होना

-डुप्लीकेट रिकार्ड (पति-पत्नी दोनों लिस्ट में)

-1 जनवरी 2019 के बाद जमीन ट्रांसफर अपडेट न करना

Technology बन रही है किसानों का सबसे बड़ा सहायक

PM Kisan योजना अब पूरी तरह टेक-ड्रिवन हो चुकी है। ऑनलाइन सिस्टम, AI-बेस्ड वेरिफिकेशन, और रीयल-टाइम स्टेटस ट्रैकिंग ने किसानों को बैंक–बाबुओं और लंबे चक्कर से मुक्ति दिलाई है।