रेडमी के आज ( 28 मार्च) दो स्मार्टफोन की सेल है। ये स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 और Note 5 Pro हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन को http://www.flipkart.com और http://www.mi.com से खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स के साथ Jio की तरफ से 2,200 रुपए तक कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर में जियो के 50-50 रुपए के 44 वाउचर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5% (अधिकतम 200 रुपए) का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से इन स्मार्टफोन्स को क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर भी खरीदने का ऑफर है। इसके अलावा इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर 149 रुपए में बायबैक गारंटी का भी ऑफर दिया जा रहा है।
ये है जल्दी खरीदने का तरीका: आज 12 बजे की सेल में खरीदने के लिए http://www.flipkart.com या mi.com पर जाएं। वेबसाइट पर सेल शुरू होने से होने से पहले ही अपना लॉगिन कर लें। फ्लिपकार्ट पर अपना एड्रेस, पिन कोड जैसी जानकारी पहले ही भर लें। सेल शुरू होते ही फोन को तुरंत Buy Now कर लें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स डालने के बाद फोन को ऑर्डर किया जा सकता है।
Redmi Note 5 फीचर्स: रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की फुल विजन डिस्प्ले दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट कैमरे के साथ भी LED फ्लैश लाइट दी गई है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी इससे अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है। वहीं इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसे 4 कलर वेरिएंट में सेल किया जाएगा। फोन को दमदार बनाने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों के साथ अल्ट्रा स्लिम केस भी फ्री मिल रहा है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000mAH की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन को 380 वोल्टेज तक की लाइट पर चार्ज किया जा सकता है।
Redmi Note 5 के 3GB रैम वाले वेरिएंट में 32GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसकी कीमत 9,999 रुपए है। वहीं 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। Redmi Note 5 Pro के 6GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 4GB रैम और 64GB इंटरनल मैमोरी वाले वेरिएंट को 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है।