Xiaomi Mi Redmi एक्सचेंज ऑफर अपना एक्सचेंज ऑफर लेकर आई है। कंपनी के इस ऑफर के तहत यूजर को तुरंत एक कोड दिया जा रहा है। इस कोड से आप अपने पुराने फोन को देकर नया फोन खरीद सकते हैं। कंपनी ने एक्सचेंज ऑफर के लिए कैशिफाई कंपनी के साथ पार्टनर्शिप की है। पहले सिर्फ mi होम पर ही फोन को एक्सचेंज किया जा सकता था, लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट से भी पुराने फोन के बदले नया फोन खरीदा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि वह फोन की कंडीशन और करंट मार्केट प्राइस के हिसाब से बेहतर एक्सचेंज वेल्यू मिलेगी। किस पुराने स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जा रहा है, इसकी पूरी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर दी गई है।

कैसे करें एक्सचेंज
सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट http://www.mi.com पर जाना है।
वेबसाइट खुलने के बाद आपको साइट के टाप पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे। इनमें सबसे आखिरी वाले Support पर जाना है।
जैसे ही आप सपोर्ट पर आएंगे तो कई ऑप्शन खुल जाएंगे। यहां सबसे पहले वाले एक्सचेंज पर क्लिक करना है।
एक्सचेंज पर क्लिक करते Evalute My Phone का ऑप्शन आ जाएगा। इस पर क्लिक करें।
इस पर क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर कई कंपनियों के लोगो दिखाई देंगे। इसमें से जिस कंपनी का भी आपका फोन है उसपर क्लिक कर दें। उसपर क्लिक करते ही उस कंपनी के वो सभी फोन नीचे आ जाएंगे जिनको एक्सचेंज ऑफर के तहत Mi ले रही है।

अब इनमें से अपना फोन सिलेक्ट कर लें। आपको बता दें कि एक्सचेंज ऑफर के तहत सभी कंपनियों के सभी फोन नहीं लिए जा रहे हैं।
जैसे ही आप अपना फोन सिलेक्ट करेंगे तो नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर आपके फोन की कीमत लिखी होगी। आप जिस फोन को एक्चेंज कर रहे हैं उसका IMEI नंबर देना होगा।
आपको इसके लिए mi.com फेसबुक या mi पर नया अकाउंट बनाकर लॉगिन करना है। इसके बाद जैसे ही आप IMEI नंबर डालकर टर्म एंड कंडीशन एक्सेपट करेंगे। आपका एक्सचेंज कोड जेनेरेट हो जाएगा।
यह एक्सचेंज कूपन किन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा, इसकी जानकारी भी दी गई होगी। इसके साथ ही यह कब से कब तक वेलिड रहेगा इसकी जानकारी भी इसके साथ मिलेगी।