WhatsApp अपने यूजर्स को तीन नए फीचर्स दे सकता है। WhatsApp जल्द ही आपको अपना अकाउंट इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक करने की सुविधा देगा। इसके अलावा दो नए मोड, वेकेशन मोड और साइलेंट मोड फीचर भी मिल सकते हैं। नए अपडेट्स आने से यूजर्स को नोटिफिकेशन्स अच्छे से मिलेंगे और यह चैट को भी बेहतर बनाएगा। वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये तीन नए फीचर्स WhatsApp में आने वाले हैं। वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘फिलहाल WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो अकाउंट को लिंक करने की सुविधा देगा। इस फीचर को कंपनी WhatsApp बिजनेस के लिए विकसित कर रही है, लेकिन ये फीचर कंपनी सामान्य WhatsApp पर भी मुहैया करा सकती है।’

नया WhatsApp अपडेट तीनों प्लैटफॉर्म के स्मार्टफोन्स Android, iOS, और Windows Phone के लिए होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, पहली एक्सटर्नल सपोर्ट सेवा इंस्टाग्राम है। अकाउंट लिंक करने के लिए इंस्टाग्राम पर टैप करें और सभी डिटेल्स सबमिट करें। डिटेल्स सबमिट करते ही आपका इंस्टाग्राम अकाउंट WhatsApp से लिंक हो जाएगा। बात करें वेकेशन मोड की तो इससे आर्काइव की हुई चैट खुद ब खुद अनआर्काइव नहीं होगी। WhatsApp में अभी जो फीचर उपलब्ध है उससे आप किसी अकाउंट को आर्काइव करते हैं तो नया मैसेज आते ही WhatsApp उस चैट को अनआर्काइव कर देता है। वेकेशन मोड फीचर के साथ आर्काइव की हुई चैट अपने आप अनआर्काइव नहीं होगी।

वहीं साइलेंट मोड के फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए एंड्रॉयड यूजर्स को चैट म्यूट करने की सुविधा मिलेगी। नया मैसेज आने पर भी आपको म्यूट चैट का बैच नहीं दिखेगा। लिंक अकाउंट का विकल्प यूजर्स के प्रोफाइल सेटिंग में नजर आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह साफ नहीं हो पाया है कि फेसबुक क्यों यूजर्स को WhatsApp को इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक करने का फीचर दे रहा है। हालांकि यह चर्चा जरूर है कि अकाउंट लिंकिंग फीचर से दो चीजों में मदद मिलेगी- पहला, लिंक अकाउंट के जरिए पासवर्ड रीकवरी और दूसरा WhatsApp स्टेटस स्टोरीज को इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट शेयर किया जा सकेगा। यह फीचर्स WhatsApp के बिजनेस यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकते हैं।