रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया ने मिलकर 6 नए कॉम्बो पैक लॉन्च किए हैं। इसमें 25 रुपए से लेकर 245 रुपए तक के रिचार्ज शामिल हैं। इनकी वैधता भी 28 दिन से लेकर 84 दिन तक की है। सबसे पहले 25 रुपए के प्लान की बात करते हैं। इसमें यूजर को 18 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है और 28 दिन के लिए 10MB डेटा दिया जा रहा है। इसके बाद दूसरा रिचार्ज 35 रुपए का है। इसमें 28 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है इसके अलावा 28 दिन के लिए 100MB डेटा भी दिया जा रहा है। तीसरा रिचार्ज 65 रुपए का है। इसमें 65 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है इसके अलावा 28 दिन के लिए 200MB डेटा भी दिया जा रहा है। 35 और 65 रुपए के प्लान में यूपी वेस्ट और पंजाब में कॉलिंग 1 पैसे प्रति सेकंड और तमिलनाडु में 60 पैसे प्रति मिनट है।
चौथा रिचार्ज 95 रुपए का है। इसमें 95 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है इसके अलावा 28 दिन के लिए 500MB डेटा भी दिया जा रहा है। पांचवां रिचार्ज 145 रुपए का है। इस प्लान में यूजर को 145 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसके अलावा 42 दिन की वैधता के साथ 1GB डेटा भी दिया जा रहा है। छठा रिचार्ज 245 रुपए का है। इस प्लान में 245 रुपए का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसके साथ ही 84 दिन की वैधता के साथ 2GB डेटा दिया जा रहा है। 95, 145 और 245 रुपए के प्लान में तमिलनाडु और पंजाब के लिए लोकल एसटीडी और लैंडलाइन कॉल 30 पैसे प्रति मिनट और यूपी वेस्ट में 1 पैसे में 2 सेकंड होगी।
आपको बता दें कि एयरटेल का नया प्लान 168 रुपए में मिल रहा है, जिसमें उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग, जिसमें लोकल, एसटीडी और नेशनल रोमिंग शामिल है। इसके साथ ही 1GB 2G/3G/4G डेटा के साथ 100SMS रोजाना मिलेंगे। इसकी वैलेडिटी 28 दिन तक है। हालांकि एयरटेल की वेबसाइट के तहत यह वैलेडिटी 20 दिन बताई गई है। इस तरह यूजर को इस प्लान के तहत कुल 28GB डेटा और 2800 SMS मिलेंगे। खास बात ये है कि इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और यह फेयर यूजेज पॉलिसी (FUP)के तहत नहीं होगी।