Xiaomi Redmi 5A की ओपन सेल चल रही है। इस सेल में से Xiaomi Redmi 5A खरीदने पर खास ऑफर भी दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को केवल 4,999 रुपए में खरीदने का ऑफर है। फ्लिपकार्ट की तरफ से कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे एक्सचेंज ऑफर के तहत किसी भी स्मार्टफोन को 1,000 रुपए में एक्सचेंज किया जा सकता है। कंपनी की तरफ से ऐसा ऑफर पहली बार दिया गया है। हालांकि इस स्मार्टफोन पर 5,500 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। मतलब अगर आप अपना कोई पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो उसके बदले 5,500 रुपए तक की छूट मिल सकती है।
रिलायंस जियो की तरफ से 2,200 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक रिचार्ज वाउचर के तौर पर दिया जाएगा। किस स्मार्टफोन को कितने रुपए में लिया जा रहा है इसकी जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी गई है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर इस पर 5 फीसदी (अधिकतम 200 रुपए) का डिस्काउंट दिया जाएगा। Redmi 5A का 2GB रैम वाला वेरिएंट खरीदने के लिए 5,999 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।
Redmi 5A फीचर्स: Redmi 5A में 5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को डार्क ग्रे, गोल्ड और रोज गोल्ड कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है।
फोन को पावर देने के लिए 1.4 गीगाहर्ड्ज का 425 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2GB और 3GB की रैम का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 16GB और 32GB की इंटरनल मैमोरी के दो विकल्प दिए गए हैं। इसके दोनों ही वेरिएंट की इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 8 दिन का स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने में सक्षम है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3,000mAH की बैटरी दी गई है।