स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंनपी Oppo ने भारत में अपना सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन है Oppo Realme 1। इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी बहुत खास बनाया गया है। इसमें डायमंड कट वाला डिजाइन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले भी दी गई है। खास बात यह भी है कि इसकी कीमत को भी ज्यादा नहीं रखा गया है। वहीं फोन में फीचर्स भी खास दिए गए हैं। इस फोन का लॉक मालिक का चेहरा देखकर ही खुल जाएगा। मतलब इमसें फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सेकेंड के दसवें हिस्से के समय के बराबर टाइम में ही अनलॉक हो जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी दी गई है। आपको बता दें कि Realme, oppo का सब ब्रांड है। Realme 1 डायमंड ब्लैक, मूनलाइट सिल्वर (यह वेरिएंट जून में आएगा) और सोलर रेड कलर में आएगा।

Realme 1 फीचर्स: Realme 1 में 6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। Realme 1 में 2 गीगाहर्ड्ज का ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने इसके तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। यह स्टोरेज और रैम पर आधारित हैं। इसमें 3GB, 4GB और 6GB रैम का विकल्प मिलेगा। हैंडसेट में डुअल कोर एआई स्पेसिफिक चिप भी दी गई है। यह गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 8.1 ओरियो पर काम करता है।

Realme 1 में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कैमरे में एआई ब्यूटी 2.0 फीचर दिया गया है जिससे बेहतर अनुभव देने का दावा है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। Realme 1 में 32GB, 64GB और 128GB इंटरनल मैमोरी का ऑप्शन दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिहाज से Realme 1 डुअल 4G वोल्ट सपोर्ट करता है। Realme 1 में 3,410mAH की बैटरी दी गई है।

[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]

कीमत: Realme 1 के 3GB रैम वाले   की कीमत 8,990 रुपए है। 4GB रैम वाले  वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है। वहीं Realme 1 के 6GB रैम वाले वेरिएंट को 13,990 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसकी पहली सेल 25 मई को http://www.amazon.in पर दोपहर 12 बजे की जाएगी। Realme 1 का मुकाबला Redmi Note 5, Redmi 5 आदि से होगा।

Follow Jansatta Coverage on Karnataka Assembly Election Results 2018. For live coverage, live expert analysis and real-time interactive map, log on to Jansatta.com