मंकेश अंबानी ने गुरुवार को मुंबई में आयोजित रिलायंस इंडस्ट्रीज के 42वें सालान आम बैठक में बहुप्रतिक्षित ‘जियो वेलकम आॅफर’ का शुभारंभ किया। मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में रिलायंस जियो को दुनिया का सबसे सस्ता 4जी इंटरनेट डाटा देने वाला सर्विस बताया। ।मुंबई के मटुश्री सभागार में रिलांयस इंडस्ट्रीज की सलाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने ‘रिलायंस जियो’ सर्विस को देश को समर्पित करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने वाला कदम बताया है। उन्‍होंने कहा कि पांच सितंबर से यह सेवा सभी के लिए उपलब्‍ध होगी। इसके तहत 50₹ में 1GB 4जी डाटा दिया जाएगा। मुफ्त फोन कॉल और रोमिंग सेवा भी साथ रहेगी।

मुकेश अंबानी ने कहा कि अब पूरा देश डाटागिरी कर सकेगा। उन्‍होंने कहा, ‘जिंदगी डिजिटल होती जा रही है। मुझे पूरा विश्वास है की अगले 20 वर्षों में हम सब मिलकर पहले से बहुत ज्यादा सफलता अर्जित करेंगे।’ मुकेश अंबानी ने कहा कि यदि हम इस युग में खुद को डिजिटल नहीं कर पाते तो अप्रासंगिक हो जाएंगे, भारत और भारतीयों को पीछे नहीं छोड़ा जा सकता। रिलायंस जियो सर्विस विश्व में भारत की डिजिअल रैंकिंग में सुधार लाने वाला साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘डिजिटल लाइफ में डेटा आॅक्सिजन की तरह है। रिलायंस जियो सिर्फ बिजनेस नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय की जिंदगी को डिजिटल बनाने का दृढ़निश्चय है।’ डेटा डिमांड बढ़ रहा है, रिलायंस जियो इस लक्ष्य की प्राप्ति में उपभोक्ताओं के लिए सहयोगी होगी।

Read Also: यहां पढ़ें मुकेश अंबानी द्वारा की गई रिलायंस जियो से जुड़ी अहम घोषणाएं

रिलायंस जियो से जुड़ी अहम घोषणाएं: दिसंबर तक जियो पर डाटा फ्री, उसके बाद 50 रुपए में 1 जीबी 4जी डाटा, भारत में जियो देगा मुफ्त फोन कॉल, हमेशा के लिए देश में रोमिंग सेवा फ्री, 5 पैसा प्रति एमबी डाटा, 5 सितंबर से 31 दिसंबर तक सारी सेवाएं मुफ्त, छात्रों को 25 प्रतिशत ज़्यादा डाटा मुफ्त मिलेगा, 10 लाख वाई-फाई जोन बनाएगा जियो, 30 हजार स्कूल-कॉलेज जियो से जुड़ेंगे, त्योहारों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।

(रिलायंस जियो 4जी सिम पाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, मिल जाएगा सिम)


Reliance Jio 4G Launch: Mukesh Ambani Says All… by Jansatta