रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को ऐलान किया कि जियो की मुफ्त सर्विस 31 मार्च तक मिलेगी। कंपनी ने इस ऑफर को “हैप्पी न्यू ऑफर” नाम दिया है। ऑफर के तहत चार दिसंबर से हर नए जियो उपभोक्ता की डेटा, वॉयस, जियो ऐप्स जैसी सभी सुविधाएं 31 मार्च 2017 तक मुफ्त रहेंगी। वहीं, वर्तमान ग्राहकों के 31 दिसंबर 2016 को खत्म हो रहा वेलकम ऑफर 1 जनवरी से खुद ही नए ऑफर में बदल जाएगा।

मुकेश अंबानी ने कहा, “‘जियो में भरोसे के लिए शुक्रिया। जियो में डाटा नेटवर्क बहुत मजबूत है। जियो ने पिछले तीन महीनों में हर दिन छह लाख नए ग्राहक बनाए हैं। भारत सरकार और ट्राई का आभार जताना चाहूंगा कि जिनकी मदद से हमने आधार कार्ड की मदद से उपभोक्ताओं के सिम तुरंत एक्टिवेट करा सके। आधार कार्ड से जियो सिम पांच मिनट में एक्टिवेट हो जाती है। उपभोक्ताओं से मिले अहम फीडबैक के बाद हमने कई सुधार किए हैं।”

रिलायंस जियो: मुकेश अंबानी का ऐलान- 31 मार्च तक मिलेगा फ्री डाटा, कॉलिंग और सर्विसेज

जियो सिम खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान-

1. रिलायंस जियो स्टोर पर सिम के लिए आधार कार्ड और पार्सपोर्ट साइज फोटोग्राफ लेकर जाएं।
2. साथ में जिस 4जी फोन के लिए सिम खरीदना है उसका बारकोड भी हो।
2. जिस ग्राहक को सिम लेना है, या जिसके आधार कार्ड पर सिम लिया जा रहा है, सिम लेते समय उसका वहां मौजूद होना जरूरी है।
3. आधार कार्ड की मदद से सिम तुरंत एक्टिवेट किए जा रहे हैं।

सिम चालू होने पर आपके दिए हुए कॉन्टेक्ट नंबर पर एसएमएस आ जाएगा। जिसके बाद सिम को फोन में डाल लें। अब अगर आप वॉयस+डेटा सर्विस चाहते हैं तो 1977 पर कॉल करें। लेकिन सिर्फ डेटा सर्विस चाहिए तो रजिस्टर्ड नंबर से 1800-890-1977 पर कॉल करें। फोन पर आपसे सिम पैक पर उपलब्ध रिलायंस जियो नंबर और आईडी प्रूफ की लास्ट 4 डिजिट पूछी जाएंगी।

जियो से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें