mAadhaar Mobile App: यूआईडीएआई ने आधार के लिए नया ऐप mAadhaar लॉन्च किया है। अभी यह सिर्फ और सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए उपलब्ध है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के डिवेलपर का नाम यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) है। इससे मिलते जुलते और भी कई आधार ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद हैं। इसलिए डाउनलोड करने से पहले देख लें कि आप जिस ऐप को डाउनलोड कर रहे हैं उसके डिवेलपर का नाम  यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ही है। अब हम आपको बताते हैं कि mAadhar ऐप को डाउनलोड करने के बाद कौन से काम इस ऐप से किए जा सकते हैं।

जब आप mAadhaar ऐप को अपने फोन में सेटअप कर लेंगे तो इसमें आपका आधार कार्ड प्रोफाइल आ जाएगा। इसमें आपका मोबाइल नंबर, आधार कार्ड में दिया गया पता, जन्मतिथि आदि ऐप में आ जाएंगे। ऐप के माध्यम से यूजर अपनी आधार डिटेल्स को थर्ड पार्टी के साथ साझा कर सकता है। डिटेल्स को एनएफसी, क्यूआर कोड, बारकोड्स और ईमेल के द्वारा साझा किया जा सकता है। इस तरीके से थर्ड पार्टी के साथ डेटा शेयर करने के बाद अगर यूजर को कोई भी दिक्कत आती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी यूजर की होगी। अगर अभी आप नया सिम कार्ड खरीदने जाते हैं तो आपसे आधार कार्ड मांगा जाता है, लेकिन जब आप ऐप का इस्तेमाल करेंगे तो आधार कार्ड की हार्ड कॉपी की जरूरत ही नहीं होगी। आप ऐप के माध्यम से ही अपना आधार डेटा सर्विस प्रोवाइडर के साथ शेयर कर सकते हैं।

आधार ऐप को डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि फोन में वही नंबर होना चाहिए जो आपके आधार नंबर से लिंक है। जब आप आधार ऐप में अपनी प्रोफाइल सेटअप करेंगे तो उस पर ओटीपी आएगा। अगर मोबाइल नंबर एक्टिव नहीं होगा तो आप ऐप का सेटअप नहीं कर पाएंगे। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। ऐप में आगे जब भी आप कुछ करेंगे तो हर बार पासवर्ड डालना होगा। पासवर्ड के बाद अगले पेज पर आधार कार्ड का डेटा डालना होगा।

जब आप ऐप के मुताबिक डेटा डाल देंगे तो आपके पास वेरिफिकेशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। ऐप ओटीपी को अपने आप एंटर कर लेगा। इसके बाद आधार डेटा अपने आप ऐप में आ जाएगा। इस ऐप का मकसद आधार डिटेल्स को शेयर करना आसान बनाना है। अगर आपका स्मार्टफोन कहीं खो जाता तो उसे तुरंत ब्लॉक करा दें।