भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नए उपभोक्ताओं को जोड़ने और पुराने उपभोक्ताओं को बनाए रखने के उद्देशय से 899 रुपये कीमत का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान की वैधता 180 दिनों की है। यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल में लॉन्च किया गया है जिसके तहत यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी हाईस्पीड डेटा दिया जाएगा। 180 दिनों की अवधि तक कुल 270 जीबी डेटा मिलेगा। बता दें कि इससे पहले बीएसएनएल का 999 रुपये का एक रिचार्ज प्लान मौजूद है, जिसकी वैधता 181 दिनों की है। इसमें भी 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। यह प्लान लगभग पूरे भारत में उपलब्ध है, जबकि 899 रुपये वाला प्लान कथिततौर पर सिर्फ तेलंगाना और आंध्रप्रदेश सर्किल के लिए ही उपलब्ध है।
बीएसएनएल के नए 899 रुपये वाले पैक में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल (दिल्ली-मुंबई को छोड़कर), 50 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ 180 दिनों तक मिलता है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार, अभी इस अर्धवार्षिक प्लान को सिर्फ आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में ही लॉन्च किया गया है। यह मुंबई और दिल्ली सर्किल में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सेवा नहीं प्रदान करता है। इसके लिए यूजर्स को स्टैंडर्ड टैरिफ चार्ज देने पड़ते हैं।
वहीं, बात यदि 999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की करें तो इसके तहत 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन और मुंबई-दिल्ली सर्किल सहित अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इस प्लान की वैधता भी करीब आधे वर्ष (181 दिनों) की है। हाल ही में अतिरिक्त टॉक टाइम ऑफर की घोषणा के तहत कथित तौर पर 999 रुपये के रिचार्ज पर 181 दिनों के लिए प्रतिदिन 3.21 जीबी डेटा दिया जा रहा है।
यहां यह भी बता दें कि रिलायंस जियो की तरफ से भी अर्धवार्षिक वैधता वाला प्लान पेश किया गया है, जिसकी कीमत 1,999 रुपये है। लेकिन इस ऑफर के तहत सिर्फ कुल 125 जीबी डेटा मिलता है। हालांकि, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है। जियो एप्स पर जियो टीवी के माध्यम से उपभोक्ता मुफ्त में सैंकड़ों टीवी चैनल देख सकते हैं। इसमें एंटरटेनमेंट, न्यूज से लेकर बच्चों तक के लिए चैनल शामिल है। इसके लिए जियो ने कई कंपनियों के साथ साझेदारी की है।