टेलिकॉम मार्केट में प्राइस वॉर चल रहा है। कंपनियां सस्ते से सस्ते रिचार्ज में ज्यादा से ज्यादा सर्विस देने की कोशिश कर रही हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि 50 रुपए से भी सस्ते हैं और उनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ अनलिमिटेड डेटा तक दिया जा रहा है। सबसे पहले रिलायंस जियो की बात करते हैं। जियो 19 रुपए के रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट दे रही है। हालांकि इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि हाई स्पीड का केवल 0.15GB डेटा ही दिया जा रहा है। इसके बाद इंटरनेट तो अनलिमिटेड चलता रहेगा लेकिन स्पीड कम होकर 64kbps की रह जाएगी। इसके अलावा जियो का 49 रुपए का एक और प्लान है जो सिर्फ जियो फोन के लिए है। इसमें 28 दिन के लिए 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।
Airtel: एयरटेल के 9 रुपए के रिचार्ज में 1 दिन के लिए 100MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा 100SMS भी मिलेंगे। इसके अलावा 23 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 200MB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वेलेडिटी 2 दिन की है। 49 रुपए में 1GB डेटा दिया जा रहा है। कंपनी के 29 रुपए के प्लान में 28 दिन के लिए 150MB डेटा दिया जा रहा है।
[jwplayer LZBOTrOS-gkfBj45V]
Vodafone: वोडाफोन के 21 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जा रहा है। पर इसकी वेलेडिटी केवल 1 घंटे की है। इसके अलावा 29 रुपए के पैक में 28 दिन के लिए 150MB डेटा दिया जा रहा है। वहीं कंपनी के 44 रुपए के प्लान में 450MB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 7 दिन की है।
Idea: आइडिया के 21 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 150MB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है। इसके अलावा 47 रुपए के प्लान में 250 MB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 7 दिन की है। वहीं कंपनी के 50 और 51 रुपए के रिचार्ज में 28 दिन के लिए 1GB डेटा दिया जा रहा है।