शियोमी कम कीमत में अपने फोन में ज्यादा फीचर देने की कोशिश में रहती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी अपने कुछ स्मार्टफोन्स में दूसरे स्पेस (Second Space) की सुविधा भी देती है। कंपनी अपने Xiaomi Redmi Note 5 Pro, Redmi Note 4, Redmi Y2, Redmi 6, Redmi 6A और Mi Mix 2S समेत और भी कई फोन्स में यह सुविधा दे रही है। सेकंड स्पेस फीचर से एक ही स्मार्टफोन में दो प्रोफाइल बनाई जा सकती हैं। इस प्रोफाइल में आप अपने पर्सनल ऐप्स और गूगल प्ले स्टोर आदि के एक्सेस को रोक सकते हैं। सेकंड स्पेस फीचर को शियोमी स्मार्टफोन्स में डुअल डिवाइस मोड भी कहते हैं।
अगर आपको इस बात को लेकर कोई उलझन है कि डुअल डिवाइस मोड और डुअल ऐप एक ही है। तो आप गलत हैं यह दोनों फीचर अलग अलग हैं। दरअसल डुअल डिवाइस मोड में आप एक ही फोन में दो अलग स्पेस बना सकते हैं जहां अपने मुताबिक ऐप्स आदि रख सकते हैं। वहीं डुअल ऐप मोड में एक ही प्रोफाइल में दो वॉट्सऐप, दो फेसबुक आदि इंस्टॉल कर सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे बनाए सेकंड स्पेस
सबसे पहले अपने शियोमी रेडमी फोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां सिस्टम एंड डिवाइस पर टेप करें। यहां कई ऑप्शन सामने आ जाएंगे अब सेकंड स्पेस पर टेप करें।
सेकंड स्पेस अकाउंट अपने आप सेटअप हो जाएगा। अब Set पर टेप करें।
अब Set Second Space Password पर टेप करें।
जब आप अपना पासवर्ड सेट कर लें तब नेक्स्ट पर टेप करें।
अब यहां आपके सामने दूसरे प्रोफाइल से फोटो, फाइल और वीडियो आदि डेटा इंपोर्ट करने का ऑप्शन आएगा। अगर आप इंपोर्ट नहीं करना चाहते हैं तो skip पर टेप करें।
इसके बाद फर्स्ट स्पेस से सेकंड स्पेस में ऐप्स इंपोर्ट करने के लिए ऑप्शन आएगा। जब आप इसे OK कर देंगे तो आपका सेकंड स्पेस तैयार हो जाएगा। जब आपका सेकंड स्पेस तैयार हो जाए तो इसे ऐप
ड्रॉयर या नोटिफिकेशन पैनल से पासवर्ड या फिंगरप्रिंट स्कैनर की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है।